Bullock Cart Race In Pune | पुणे के गुजरवाड़ी में प्रतिबंधित होने के बावजूद बैलगाड़ी रेस का आयोजन ; पुणे पुलिस दवारा 12 लोगों पर FIR 

 

पुणे, 19 जुलाई : हाई कोर्ट ने बैलगाड़ी रेस (Bullock Cart Race In Pune) पर रोक लगा रखी है इसके बावजूद बैलगाड़ी रेस पुणे (Bullock Cart Race In Pune) में आयोजित किया गया था। बैलगाड़ी रेस आयोजित कर उसे रोकने आई पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने वाले 12 लोगों पर पुणे पुलिस ने केस दर्ज किया है।  आयोजक के खिलाफ भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन (Bharti Vidyapeeth Police Station) में केस दर्ज किया गया है।  यह घटना शनिवार की सुबह 10 बजे कात्रज (katraj) के पास गुजरवाड़ी में घटी।

इस मामले में संतोष अशोक ननवरे (उम्र 46, नि – गोकुलनगर, कोंढवा), योगेश बालासाहेब रेणुसे (उम्र 29 , नि – नेरवने, वेल्हे ), मयूर दिलीप शेवाले (उम्र 26, नि – देवाची उरुली , शेवालेवाड़ी ), हरिश्चंद्र भागा फड़के (उम्र 52 ), पद्माकर रामदास फड़के (उम्र 37 ), पंढरी जगन फड़के (उम्र 55  तीनों नि – विहीगर नरे, पनवेल ), ऋषिकेश चंद्रकांत कांचन (उम्र 23 वर्ष, नि – उरुली कांचन ), संकेत शशिकांत चोरगे (उम्र 21 ), यश राजू भिंगारे (उम्र 19 ), संतोष शिवराम कुडले (उम्र 41, तीनों नि – भेलकेवाड़ी, भोर ), राहुल प्रकाश चौधरी (उम्र 34, नि – वारजे )  के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  सभी के खिलाफ प्राणियों के साथ  निर्दय व्यवहार प्रतिबंध कानून के अनुसार केस दर्ज किया गया है।  इस मामले में पुलिस हवलदार रवींद्र चिप्पा ने भारती पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट व राज्य सरकार ने बैलगाड़ी रेस पर रोक लगा रखी है।  इसके बावजूद गुजरवाड़ी की पहाड़ी के पास स्थित सपाट मैदान में बैलगाड़ी रेस का आयोजन किया गया था।  लोगों की भीड़ जमा की गई थी।  बाबरमला में बैलों को गाड़ियों से जोड़कर उन्हें निर्दयता से मारते हुए शोर मचाकर उसे दौड़ाया गया. इस दौरान पुलिस ने आयोजक और इसमें शामिल हुए लोगों से कहा कि यह गैर क़ानूनी है।  लेकिन आरोपियों ने पुलिस की बात न सुनकर उनके साथ विवाद किया और धक्का-मुक्की की और सरकारी काम में अड़चन पैदा की।  इसी दौरान रेस से एक बैल और एक बछड़ा भागने लगा।  कोरोना नियमों का उल्लंघन किया गया।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।