Buldhana Accident | ‘मॉर्निंग वॉक’ पर गए 3 लोगों में 2 की सड़क हादसे में मौत, एक की हालत गंभीर  

बुलडाणा : Buldhana Accident | मोताला डिडोला फाटा पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तीन युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे (Buldhana Accident) में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह दुखद घटना शुक्रवार 1 अक्टूबर की सुबह की है। अमोल गाढे  (उम्र 20, निवासी डिडोला) और दीपक कायस्थ (उम्र 45), नगर पंचायत कर्मचारी, मोटाला (देउलगांव राजा निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई।

20 वर्षीय कमलेश जुनारे गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए बुलडाना जिला सामान्य अस्पताल से स्थानांतरित कर दिया गया। हालांकि उनकी हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें अकोला के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद से चालक फरार है। बोराखेडी पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Pune Crime | पुणे के कोथरुड में 25 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार! पुणे के पुलिस अधिकारी पर केस दर्ज! ब्यूटीशियन  को दिया टुकड़े-टुकड़े कर खत्म कर देने की धमकी 

Pune Crime | कोथरुड पुलिस स्टेशन (Kothrud Police Station) के पीएसआई (PSI) रहते युवती को शादी का झांसा (Pune Crime) देकर उसके साथ बलात्कार (rape) करने के मामले में ट्रैफिक ब्रांच (Traffic Branch) के पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector) के खिलाफ केस दर्ज (FIR) किया गया है।

इस मामले में पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रवीण नागेश जर्दे (नि – शांतिबन सोसायटी, कोथरुड  ) के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज किया गया है।  जर्दे फ़िलहाल ट्रैफिक ब्रांच येरवड़ा में नियुक्त है। इस मामले में 25  वर्षीय युवती ने कोथरुड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।  प्रवीण जर्दे जब कोथरुड पुलिस स्टेशन में तैनात था तो उसने मई 2018 में युवती को शादी करने का झांसा दिया।  इसके बाद उसके साथ बलात्कार किया ।आरोपी ने युवती के साथ गंदर्भ लॉज, भूगांव और द वन सोसायटी, भूगांव में शारीरिक संबंध बनाया।  युवती ब्यूटीशियन का काम करती है।