Builder Amit Lunkad | शिकायतकर्ताओं को धमकाने के आरोप में बिल्डर अमित लुंकड से जुड़े लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे (pune news) : ऑनलाइन टीम – फेमस बिल्डर अमित लुंकड (Builder Amit Lunkad) से जुड़े लोग शिकायतकर्ता को पैसे न देने की पेशकश कर रहे हैं (Builder Amit Lunkad)। हालांकि चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि वे संबंधित राशि पर बातचीत कर रहे हैं और उन्हें जितना पैसा चाहिए उतना दे रहे हैं। वे बाकि के पैसों के लिए तारीखें और चेक भी दे रहे हैं। इन सभी मामलों में एक शिकायतकर्ता ने दो बार पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसे लुंकड (Builder Amit Lunkad) के कार्यालय द्वारा उन्हें पैसे देने की बात कही गयी थी लेकिन बाद में उन्हें पैसा नहीं मिला। साथ ही उन्हें दो बार धमकी दी गयी।

दरअसल येरवडा पुलिस (yerwada police) ने 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में नामी बिल्डर अमित लुंकड (Builder Amit Lunkad) को गिरफ्तार (arrest) किया है। लुंकड़ पिछले कुछ दिनों से न्यायिक हिरासत में है। आज कोर्ट ने उन्हें नियम व शर्तों पर जमानत दे दी। हालांकि इस दौरान पुणे सिटी पुलिस (pune city police) को उनके खिलाफ 38 शिकायतें मिली हैं। जिसका आंकड़ा अब 62 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता मामला दर्ज करने के लिए आगे नहीं आ रहा था।

पता चला है कि अमित लुंकड़ की गिरफ्तारी के बाद से लुंकड़ से जुड़े लोग पुलिस कमिश्नरेट में हैं। ये लोग शिकायतकर्ताओं के पास पहुंच रहे हैं। उनके साथ बातचीत कर रहे है। उन्हें उनके कार्यालय ले जाया जा रहा है। पैसा-निवेश की राशि उनके साथ वहीं लौटाई जा रही है। हालांकि, उन सभी की पूरी प्रतिपूर्ति नहीं की जा रही है, कुछ का भुगतान किया जा रहा है और अन्य बाकि रकम बाद में देने की बात कही जा रही है। लेकिन पैसे नहीं मिल रहे। है जिसके बाद  कुछ शिकायतकर्ता फिर पुलिस आयुक्तालय की ओर दौड़ रहे हैं।

एक शिकायतकर्ता ने लुंकड में 18 लाख रुपये का निवेश किया है।

लेकिन, उन्हें केवल 5 लाख रुपये दिए गए।

अन्य भुगतान दिवाली के दौरान किए जाएंगे। ऐसा कहा गया है।

लेकिन पैसे उन्हें नहीं मिले। अब उन्होंने पुलिस आयुक्तालयात में लिखित शिकायत की है।

पुलिस आयुक्त कार्यालय की पहुंच गेट नंबर तीन से हर व्यक्ति व अन्य पुलिस तक है।

यहां सभी को पूछताछ के बाद ही अंदर जाने दिया जाता है।

फिर सवाल उठता है कि लुंकड़ के लोग पुलिस आयुक्तालयात में कैसे आते हैं और इससे कैसे निपटते हैं।

ये भी पढ़ें : 

IRCTC News | ट्रेन द्वारा महाराष्ट्र से कर्नाटक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए निर्देश

 

Ancient Empire | महाराष्ट्र के यवतमाल के झरी तालुका में मिले प्राचीन कालीन पत्थरों के खंबे

Raj Kaushal Passed Away : मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन