बिना वाहक के हवा से बातें कर रही थी बग्गी

पुणे : समाचार ऑनलाइन – बिना वाहक के एक घोड़े के बेलगाम होने से बग्गी हवा से बातें करती हुई सड़क पर सरपट दौड़ी चली गई। एक बाइक पर सवार होकर जब इसके वाहक ने इस अनियंत्रित बग्गी को रोकने की कोशिश की तो वह उसके पहियों तले रौंदा गया। अहमदनगर-पुणे हाईवे पर शुक्रवार रात की रात कोरेगांव पार्क इलाके में यह घटना घटी। इसमें बग्गी मालिक बुरी तरह से घायल हो गया है और उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में रोशनी से सजी एक बग्गी अचानक चालक के नियंत्रण के बाहर चली गई। घोड़ा बिना चालक के सड़क पर कई किलोमीटर तक दौड़ता रहा। हालांकि, रात का समय होने के कारण सड़क पर ज्यादा भीड़ नहीं थी। इस कारण बड़ा हादसा टल गया। बग्गी के मालिक ने बाइक से जाकर इसे बड़ी मुश्किल से पकड़ा। पुलिस के मुताबिक, सड़क किनारे खड़ी एक कार और बग्गी की टक्कर भी हुई। तब कही जाकर घोड़ा रुका मगर इस दौरान उसे रोकने की कोशिश में रहा बग्गी वाहक उसके पहियों तले कुचला गया। इसमें वह बुरी तरह से चोटिल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।