Budget 2021: नासिक मेट्रो के लिए हजारों करोड़ की घोषणा, नागपुर में ‘मेट्रो फेज टू’

नागपुर : ऑनलाइन टीम – देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2021-22 का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने इस बजट में कोच्चि, चेन्ने, बेंगलुरु, नागपुर और नासिक मेट्रो रेल लाइन के लिए पिटारा खोला है। खास बात है कि अब मेट्रो बनाने में लाइट और नियो नाम की दो नई तकनीकियों को प्रयोग किया जाएगा। वित्त मंत्री ने बताया कि कोच्चि मेट्रो फेज-2 में 11 किलोमीटर लंबी लाइन बनेगी। चेन्नै मेट्रो के तहत 100 किलोमीटर लंबी लाइन बनेगी। वहीं बेंगलुरु मेट्रो प्रोजेक्ट का भी विस्तार होगा। नागपुर और नासिक मेट्रो प्रोजेक्ट को भी केंद्र की मदद दी जाएगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दौरान 5.54 लाख करोड़ रुपये का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भारत में मेट्रो लाइट और मेट्रो नैनो तकनीक पर आधारित एक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली स्थापित की जाएगी। देश में टू टीयर और वन टीयर शहरों के आसपास के क्षेत्र में मेट्रो नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। इसके लिए आरक्षित विशेष निधि में महाराष्ट्र के दो शहरों का भी उल्लेख किया गया है। जिसमें नागपुर और नासिक शहर शामिल हैं।

वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि मेट्रो काम का दूसरा चरण नागपुर में होगा। जबकि नासिक में भी मेट्रो आएगा। यह पहली बार है जब केंद्र ने नासिक मेट्रो के लिए धन उपलब्ध कराया है। निर्मला ने घोषणा की है कि भारत में मेट्रो और बस सेवाओं को मजबूत करने के लिए विशेष प्रावधान किए जा रहे हैं। निर्मला ने देश के विभिन्न हिस्सों में शहरों के लिए मेट्रो के काम के लिए धन कैसे प्रदान किया जाएगा, इसकी विस्तृत जानकारी दी।

निर्मला ने कहा कि महाराष्ट्र की उप-राजधानी नागपुर में मेट्रो नेटवर्क के दूसरे चरण के निर्माण के लिए 5,900 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह नासिक में मेट्रो का काम किया जाएगा। जिसके लिए निर्मला ने 2,092 करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की है। दक्षिण के बड़े शहरों, जैसे कि बैंगलोर और चेन्नई को भी मेट्रो सेवाओं के निर्माण के लिए भारी धन दिया गया है।

वित्त मंत्री ने बैंगलोर मेट्रो के विस्तार के लिए 14,788 करोड़ रुपये की घोषणा की। इस पैसे से बैंगलोर मेट्रो नेटवर्क को 58.19 किमी बढ़ाया जाएगा। इसी तरह, चेन्नई में दूसरी मेट्रो लाइन 118.9 किलोमीटर लंबी होगी। वित्त मंत्री ने कहा है कि इसके लिए 63,240 रुपये का कोष उपलब्ध कराया जाएगा।