BSNL ऑफर : 9999 रुपए के गूगल प्रोडक्ट 199 रुपए में, जानें  

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए ऑफर पेश किए हैं। कंपनी ने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए 99 रुपये में गूगल नेस्ट मिनी और 199 रुपये में प्रति माह Google   Nest Hub का ऑफर दे रही है। 18 फरवरी से शुरू किया गया यह प्रमोशनल ऑफर सिर्फ 90 दिनों के लिए वैध है.

Google Nest Mini को नवंबर 2019 में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 4 हजार 499 रुपये थी। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 3 हजार 999 रुपए है. Google Nest Hub की कीमत 9 हजार 999 रुपए है. वहीं, फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 8 हजार 999 रुपए हैं. इस ऑफर के तहत BSNL के दोनों प्रोडक्ट्स को आकर्षक ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। BSNL के जो ग्राहक 799 रुपए या इससे अधिक में वार्षिक सब्स्क्रिप्शन लेते हैं, उन यूजर्स को इन ऑफर्स का फायदा मिलेगा। यदि आप सेकंड जनरेशन स्मार्ट स्पीकर Google Nest Mini खरीदना चाहते हैं, तो यूजर्स को 1287 रुपए का वन टाइम यूसेज चार्ज का भुगतान करना होगा।

अगर आप इस ऑफर में Google Nest हब प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको 2 हजार 578 रुपए का वन टाइम पेमेंट करना होगा। Google नेस्ट हब स्मार्ट डिस्प्ले के लिए स्पीकर है, जिसमें 4-इंच टचस्क्रीन पैनल, फ्रंट में EQ लाइट सेंसर, दो बहुत ही फील्ड माइक्रोफोन और एक फुल रेंज बैक स्पीकर दिए गए हैं। बीएसएनएल डीएसएल या भारत फाइबर ग्राहक कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर एडवांस पेमेंट करने के बाद वार्षिक सब्स्क्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर वर्तमान में चेन्नई सर्किल में बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।