पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ अधिकारी शहीद

जम्मू (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक सहायक कमांडर शहीद हो गया। बीएसएफ सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी जवानों ने हीरानगर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया।

एक अधिकारी ने कहा, “बीएसएफ के एक सहायक कमान अधिकारी गोलीबारी में घायल हो गए थे। उन्हें उधमपुर के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई।” इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से लगे राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने आईएएनएस को बताया, “पाकिस्तानी जवानों ने छोटे हथियारों व मोर्टारों का इस्तेमाल कर सुंदरबनी सेक्टर की हमारी चौकियों को निशाना बनाया। हमारे जवानों ने इसका मजबूती के साथ मुंहतोड़ जवाब दिया।” अधिकारी ने कहा, “गोलीबारी की घटना सुबह 10 बजे शुरू हुई और कुछ देर तक जारी रही।”