ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने फिर किया लॉकडाउन का ऐलान, कोरोना के नए स्ट्रेन से दहशत में लोग

 

लंदन : टीम ऑनलाइन –

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश भर में लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड के लगभग 56 मिलियन लोग पूर्ण लॉकडाउन में वापस लौटेंगे। यह लॉकडाउन संभवतः फरवरी के मध्य तक लागू रहेगा ताकि तेजी से फैल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन को रोका जा सके। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ये लॉकडाउन बुधवार से लागू हो जाएंगे। इसके तहत बुधवार से सभी स्कूल भी बंद हो जाएंगे।

इस घोषणा के साथ ब्रिटिश पीएम ने लोगों से घर में रहने की अपील की। अब स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी, ऑनलाइन ही चलेंगे। लॉकडाउन की घोषणा के बाद अब लोग सिर्फ़ ज़रूरी काम से ही लोग बाहर निकल सकेंगे। प्रधानमंत्री बोरिस ने सोमवार रात को देश को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, यह स्पष्ट हो गया है कि हमें और मेहनत करने की ज़रूरत है।

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में हमें एक राष्ट्रीय लॉकडाउन में जाना चाहिए क्योंकि कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ यह कठोर कदम पर्याप्त है। इसका मतलब है कि सरकार एक बार फिर से आपको घर में रहने के लिए निर्देश दे रही है। बता दें कि सोमवार तक इंग्लैंड के अस्पतालों में 26,626 मरीज थे। यह पिछले सप्ताह की तुलना में 30% से अधिक की वृद्धि है। इस मौसम में यह पहली लहर के उच्चतम स्तर से 40 फीसदी अधिक है। पीएम ने कहा कि ये समय एकजुट होकर कोरोना के नए स्ट्रेन पर नियंत्रण पाने का है। हम जल्द ही इसपर नियंत्रण पा लेंगे।  उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की।