रिश्वतखोर नगरसेविका को कोर्ट ने दिया झटका, 5 साल की जेल और 5 लाख का जुर्माना

मीरारोड, 11 दिसंबर : मीरा भाईंदर मनपा में भाजपा की रिश्वतखोर नगरसेविका वर्षा गिरीधर भानुशाली को रिश्वत लेने के मामले में ठाणे कोर्ट ने 5 वर्ष की कैद और 5 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है.

भाजपा की नगरसेविका वर्षा भानुशाली रिश्वत मामले में 5 वर्ष की सजा और 5 लाख रुपए का जुर्माना नहीं भरने पर 6 महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. 6 जून 2014 को ठाणे एंटी करप्शन डिपार्टमेंट ने जाल बिछाकर वर्षा भानुशाली को उनके  भाईंदर मैक्सस मॉल के पास जानकी हेरिटेज बिल्डिंग में उनके घर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. एक गाले की गैरकानूनी तरीके से ऊंचाई बढ़ाने के लिए वर्षा ने एक लाख 60 रुपए की रिश्वत मांगी थी. 50 हजार रुपए की पहली किश्त लेते वक्त उन्हें पकड़ा गया था. 2007 के मनपा चुनाव में वर्षा भानुशाली और नरेंद्र मेहता एकत्र पैनल के जरिये निर्दलीय के रूप में चुनकर आये थे.