Bribe | दूध व्यवसाय विकास अधिकारी 25 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार 

मुंबई (Mumbai News), 4 अगस्त : Bribe | दूध व्यवसाय विकास विभाग (Milk Business Development Department) के आयुक्त व दुग्ध व्यवसाय विकास महाराष्ट्र राज्य वरली (Milk Business Development Maharashtra State Worli) के कार्यालय के उपमुख्य दक्षता अधिकारी उदास दाजी तुलसे (Udas daji tulse) को 25 हज़ार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते सोमवार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया।  अब एंटी क्रप्शन विभाग (Anti Corruption Department) उसके आर्थिक लेनदेन की कुंडली खंगाल रही है।

 

एसीबी (ACB) से मिली जानकारी के अनुसार गोरेगांव के आरे मिल्क कॉलोनी में स्थित शिकायतकर्ता के घर और दुकान को लेकर  किसी ने शिकायत की थी।  इस शिकायत पर उसके घर और दुकान को अनधिकृत बताकर तुलसे को कार्रवाई का डर दिखाया गया।  कार्रवाई से बचने के लिए 25 हज़ार रुपए की रिश्वत (Bribe) मांगी गई थी।

इसे लेकर शिकायतकर्ता ने 30 जुलाई को एसीबी से शिकायत की थी।  तय बातचीत के अनुसार शिकायतकर्ता ने पैसे देने की इच्छा जताई।

इसके तहत सोमवार की शाम एसीबी (anti corruption bureau) ने जाल बिछाकर तुलसे को 25 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

 

———————————————————————————————————————–

 

Anti Corruption Bureau | मनपा का  दो रिश्वतखोर इंजीनियर एसीबी के जाल में फंसा

मुंबई (Mumbai News), 4 अगस्त : Anti Corruption Bureau | नल कनेक्शन के लिए प्लम्बर से 2 लाख रुपए की रिश्वत (Bribe) मांगने के मामले में मनपा ई वार्ड (Municipal E Ward) के  दो इंजीनियर को एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने रंगेहाथ पकड़ लिया है।  पकडे गए इंजीनियरों में दुय्यम इंजीनियर सचिन गणपत खोदडे (Sachin Ganpat Khodade) (उम्र 39 ) और विश्वभर प्रह्लादराव शिंदे (Vishwabhar Prahladrao Shinde) (उम्र 28 ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसीबी (ACB) से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता एक  निर्माण कार्य का परमिटधारक प्लम्बर के पास अंडर लाइसेंस प्लम्बर के रूप में काम करता है।  उसे एक बिल्डर की बिल्डिंग में री-डेवलपमेंट का काम मिला था।  इस बिल्डिंग में नल कनेक्शन जोड़ने के लिए उसने ई वार्ड में आवेदन दिया था।  इस आवेदन पर काम करते हुए शिंदे ने उससे 2 लाख रुपए

 

Tasgaon Tehsil Office | रिटायर्ड क्लर्क रिश्वत लेते पुलिस की जाल में फंसा