ब्रेकिंग : बीजेपी के इस बड़े नेता का निधन, लंबे समय से थे बीमार

भोपाल : समाचार ऑनलाइन – अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता बाबूलाल गौर का 89 साल में निधन हो गया। बुधवार सुबह करीब पौने सात बजे उन्‍होंने नर्मदा अस्‍पताल में अंतिम सांस ली। बता दें कि गौर पिछले 14 दिन से अस्‍पताल में भर्ती थे और वेंटीलेटर सपोर्ट सिस्‍टम पर थे। मिली जानकारी के मुताबिक, उनका ब्लड प्रेशर कम होने के साथ पल्स रेट भी गिर गया था। बाबूलाल गौर की किडनी पूरी तरह काम नहीं कर रही थी।

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री बाबूलाल गौर (89) का निधन

7 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की अचानक तबियत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका इलाज जारी था। उन्हें शुरू में घबराहट महसूस हुई जिसके तुरंत बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। 89 साल के बाबूलाल गौर के फेफड़ों में इन्फेक्शन हुआ था।

राजनितिक करियर –
राज्य के कद्दावर नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले बाबूलाल गौर भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा सीट से 10 बार चुनाव जीतने में सफल रहे थे। वह 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे। बाबूलाल गौर 1974 में पहली बार एक उप-चुनाव के साथ निर्दलीय के तौर पर विधान सभा पहुंचे थे। वह मध्य प्रदेश विधान सभा में सितंबर 2002 से दिसंबर 2003 के बीच विपक्ष के नेता भी रहे।

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन

उत्तरप्रदेश के प्रतापनगर जिले में 2 जून 1930 को पैदा होने होने वाले बाबूलाल गौर की गिनती बीजेपी के वरिष्‍ठ नेताओं में होती थी। वे 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे थे। शिवराज सिंह चौहान की सरकार में वे नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री थे।