BREAKING NEWS: टेरर फंडिंग केस में आतंकी हाफिज सईद को 5 साल की कैद

समाचार ऑनलाइन- मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात-उत-दावा (जेयूडी) का प्रमुख हाफिज सईद अब जेल की हवा खाएगा. क्योंकि पाकिस्तान की अदालत ने टेरर फंडिंग केस में आतंक के पर्याय कहे जाने वाले आफिज सईद को 5 साल की सजा सुनाई है.

बता दें कि केस की सुनवाई कर रही आतंकवाद रोधी अदालत ने पिछले हफ्ते हाफिज की गुजारिश पर आतंकवादी फंडिंग से संबंधित दो मामलों अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इन पर आज सुनवाई की गई.

मिली जानकारी के अनुसार केस की सुनवाई के दौरान 23 गवाहों के बयान रिकॉर्ड किए गए थे.

गौरतलब है कि आतंकवादी फंडिंग से संबंधित दोनों केस आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) की लाहौर और गुजरांवाला शाखाओं की तरफ से दायर किए गए हैं.

आतंकवाद रोधी विभाग द्वारा पिछले साल (जुलाई) आतंकी सरगना हाफिज गिरफ्तार किया गया था.

एक अंतराष्ट्रीय न्यूज पेपर के मुताबिक, सीटीडी द्वारा दावा किया गया है कि जेयूडी गैर-लाभकारी संगठनों और ट्रस्टों के जरिए इकट्ठा किए गए भारी धन से आतंकवाद के लिए फंडिंग कर रहा था. अर्थात् संगठनों से मिले पैसों को आतंकवाद के पालन-पोषण में लगाया जा रहा था.