BREAKING NEWS: एनसीपी के अजीत पवार होंगे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री: सूत्र

समाचार ऑनलाइन- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार को शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी सरकार के अगले उप मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया गया है. अर्थात् अब यह लगभग पक्का हो गया ही कि अजीत पवार के उपमुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर जारी सभी अटकलें सही साबित होने वाली हैं. इसके साथ ही सूत्रों से यह भी ताजा खबर मिल रही है कि, 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपनी सरकार के मंत्रिमंडल का भी विस्तार करेंगे.

बता दें कि राज्य में लगभग महीने तक चले सियासी घमासान के बाद आख़िरकार उद्धव राज स्थापित हुआ था. उद्धव ठाकरे ने शिवाजीनगर पार्क स्थित शिवतीर्थ में भव्यशपथ विधी समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस दौरान शिवसेना की ओर से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई तो एनसीपी से जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने भी मंत्री पद की शपथ ली.  माना जा रहा था कि इसी दौरान अजीत पवार भी उपमुख्यमंत्री की शपथ लें सकते हैं. लेकीन बाद में सब बातें मात्र अटकलें साबित हुई.

हालाँकि महाविकास आघाडी सरकार को अपना मुख्यमंत्री तो मिल गयालेकिन उप मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार था, लेकिन अब लगता है इस पर से धुंध छंटती जा रही है. क्योंकि अब जानकारी मिल रही है कि बागी हुए अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की कमान देना तय हो गया है.

बता दें कि अजीत पवार ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली थी, लेकिन फिर घर वापसी कर ली.  हालाँकि बगावत के पहले उन्हें एनसीपी की तरफ से उप मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा था,  लेकिन उनके बागी तेवर के बाद गठबंधन के कई नेता इस फैसले के खिलाफ हो गए थे. इन सब बातों को देखते हुए उपमुख्यमंत्री के चुनाव में देरी हुई है.

visit : punesamachar.com