BREAKING NEWS: प्रसिद्ध बिल्डर DSK के भाई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, अमेरिका भागने की थी तैयारी  

पुणे: समाचार ऑनलाइन- पुणे के जाने-माने बिल्डर डीएसके उर्फ दीपक सखाराम कुलकर्णी के भाई मकरंद कुलकर्णी को आज मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. मकरंद कुलकर्णी यहां से अमेरिका भागने की कोशिश में थे, लेकिन तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. मकरंद कुलकर्णी पर लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप है. पिछले काफी समय से पुलिस उनकी तलाश में थी.

पुलिस ने मकरंद के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. मकरंद उसकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद फरार थे. इससे पहले भी डीएसके दंपति को पुणे पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार भी किया था. इस बात को काफी महीने बीत चुके हैं. डीएसके और उनके भाई पर लगभग 2500 से अधिक निवेशकों के करीब 230 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है. डीएसके की कंपनी में मकरंद कुलकर्णी डायरेक्टर हैं. पुणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है. पुलिस कई दिनों से मकरंद कुलकर्णी की तलाश कर रही थी, जो आज जाकर पूरी हुई है.