ब्रेकिंग…..वैक्सीन का जायजा लेने 28 को पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट जाएंगे मोदी 

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर यानी शनिवार को पुणे पहुंचेंगे। वहां वे पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट भी कोविशील्ड के उत्पादन की तैयारियों का जायजा लेंगे। पुणे के डिविजनल कमिश्नर ने पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे की पुष्टि की है। बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड नामक कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल कर रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट में कई लाख डोज अब तक तैयार हो चुके हैं और जैसे ही इसे हरी झंडी मिलती है, ये वैक्सीन बाजार में उपलब्ध हो जाएगी।  माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री वहां कोई एलान भी कर सकते हैं।

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी की पुणे यात्रा की तैयारी के लिए प्रशासन ने पहले ही कई बैठकें की हैं। अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री SII के हडपसर परिसर में विभिन्न सुविधाओं का देखेंगे, जहां पुणे की फर्म ने कोविशिल्ड वैक्सीन का उत्पादन शुरू किया है। बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी SII ने ब्रिटिश-स्वीडिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर जेनर इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित वैक्सीन के निर्माण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका दोनों ने सोमवार को कहा कि उनकी वैक्सीन आखिरी चरण के परीक्षण में में 90% तक प्रभावी थी, उम्मीद है कि साल के अंत तक भारत में यह वैक्सीन आ जाएगी।

प्रधानमंत्री की यात्रा कोविड-19 वैक्सीन के उत्पादन और कंपनी के वितरण योजना की देखरेख के लिए 4 दिसंबर को पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में विभिन्न देशों के राजदूतों और उच्चायुक्त के आगमन से पहले होगी, जब इसे उपयोग के लिए नियामकों से अनुमति मिल जाएगी।  राजदूत सुबह SII जाएंगे और कंपनी के हडपसर परिसर में लगभग तीन घंटे का दौरा कर सुविधाओं को देखेंगे।