पुणे : ऑनलाइन टीम – कोरोना वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग
पुणे : ऑनलाइन टीम – पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। हालांकि अग्निशमक वाहन अभी तक पहुंची नहीं है। जानकारी के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल 1 गेट पर आग लग गई हैं। आग में कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हैं।
अग्निशमन दल की चार गाड़ियां रवाना हो चुकी है। इसकी जानकारी अग्नीशमन दल के प्रमुख प्रशांत रणपिसे ने दी। अग्निशमन दल ने बताया कि आग सीरम इन्स्टिट्यूट के नयी इमारत में लगी है। दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में से एक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में जहां कोरोना की वैक्सीन तैयार की जा रही है वो इलाका पूरी तरह सुरक्षित है या नहीं इसकी जानकारी अभी आनी बाकि है।
Comments are closed.