BREAKING : नागपुर में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर पर ईडी का छापा ; तलाशी जारी, भारी पुलिस बंदोबस्त 

मुंबई, 25 जून : राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है।  सुबह 8 बजे ईडी के अधिकारी अनिल देशमुख के घर में दाखिल हुए।  हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार ईडी दवारा अनिल देशमुख की जांच चल रही है।  बताया जा रहा है कि इसी क्रम में यह छापा मारा गया है।

खास बात यह है कि अनिल देशमुख के घर के बाहर सुबह से ही केंद्रीय पुलिस दल के सुरक्षा रक्षक तैनात है। आज सुबह ईडी के पांच अधिकारी अनिल देशमुख के घर में दाखिल हुए।   गुरुवार को ईडी दवारा डीसीपी राजू भुजबल से भी इस मामले में पूछताछ की गई थी।  इसके बाद आज ईडी ने अनिल देशमुख के घर पर छापा मारा।  अनिल देशमुख फ़िलहाल घर पर नहीं है।  बताया है कि वह किसी दौरे पर है।  देशमुख का परिवार घर में है।

इससे पहले मई महीने में देशमुख के घर पर ईडी के अधिकारियों ने छापा मारा था।  इस दौरान महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स को कब्जे में लेने की जानकारी सामने आई थी।

सीबीआई दवारा 11 घंटे पूछताछ

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई ) ने 21 अप्रैल को अनिल देशमुख के  घर पर छापा मारकर लगातार 11 घंटे पूछताछ की थी। इस दौरान सीबीआई ने अनिल देशमुख के घर से कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान अपने कब्जे में लिया था।  अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई ने घर केस दर्ज कर उनके घर पर छापा मारा था।