ब्रेकिंग : अयोध्या फैसले के बाद पीएम मोदी थोड़ी देर बाद देश को करेंगे संबोधन

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने अब तक का सबसे बड़ा फैसला सुनाया है। सीजेआई रंजन गोगाई ने कहा कि विवादित जमीन राम लला विराजमान को दी जाए। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर बाद देश को संबोधित करेंगे।

 

बता दें कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम मोदी पहली बार देश को संबोधित करेंगे। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने करीब 130 साल से चले आ रहे इस अतिसंवेदनशील विवाद का पटाक्षेप कर दिया। इस विवाद ने देश के सामाजिक ताने बाने को बिगाड़ दिया था।

इसके अलावा आज ही पहली बार करतारपुर कॉरिडोर की शुरुआत की गई। यह कॉरिडोर पाकिस्‍तान में पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले में स्थित करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत में पंजाब के गुरदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा को जोड़ता है।