सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में विचार-मंथन कार्यक्रम 

पुुुणे : समाचार ऑनलाईन –  केंद्रीय वित्त मंत्रालय के निर्देश एवं बैंक के केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पुणे क्षेत्रीय कार्यालय  के तत्वावधान में दो दिवसीय गहन परामर्श एवं विचार-मंथन कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को पुणे कैम्प स्थित होटल अरोरा टॉवर में की गई। जनरल मैनेजर जैकब निनान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पुणे क्षेत्र की शाखाओं के प्रभारी शामिल हैं।

वित्त मंत्रालय के निर्देश पर कार्यक्रम
कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के बाद उपस्थित सभी 55 शाखाओं के प्रभारियों को संबोधित करते हुए जैकब निनान ने कहा, ङ्गयह आयोजन केंद्रीय वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार किया गया है। प्राथमिकता क्षेत्र वर्ग को बैंकिंग नीतियों से लाभान्वित करने हेतु विचार मंथन प्रक्रिया शाखा स्तर से शुरू की जाएगी। उसके बाद महत्वपूर्ण विचारों को शाखा स्तर से क्षेत्रीय स्तर फिर आंचलिक स्तर, आंचलिक स्तर से एसएलबीसी/राज्य स्तर तथा वहां से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना ही इस आयोजन का उद्देश्य है।

दो दिवसीय कार्यक्रम
क्षेत्रीय प्रबंधक विलास देशमुख ने कहा, ङ्गइस दो दिवसीय कार्यक्रम हेतु केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा विभिन्न पैरामीटर पर गहन विचार-मंथन का एजेंडा दिया गया है। इनमें डिजिटल पेमेंट, प्रौद्योगिकी का उपयोग, एमएसएमई, मुद्रा व स्टैंड-अप इंडिया, कृषि, जल शक्ति एवं किसानों की इन्कम में दोगुनी वृद्धि, वित्तीय समावेशन में पीएमजेडीवाई, डीबीटी, स्थानीय प्राथमिकताओं के साथ व्यवसाय को नया स्वरूप देना, रिटेल उधार ऋण एवं एनपीए जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।