रेलवे ट्रैक के पास मशगूल होकर खेल रहे थे PUBG, ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – ब्लू व्हेल के बाद अब ऑनलाइन पॉपुलर गेम पबजी लोगों के लिए धीरे-धीरे जानलेवा बनता जा रहा है। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां ऑनलाइन गेम पबजी खेलने वाले दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी। दरअसल दोनों लड़के रेलवे ट्रैक के पास पबजी गेम खेल रहे थे। लेकिन तभी सामने से हैदराबाद-अजमेर ट्रेन आई और उन दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। यह घटना हिंगोली में खाटकली बायपास के पास हुई। मृतक के नाम नागेश गोरे (24) और स्वपनिल अन्नपूर्णे (22) है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों के शव को देर रात रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया। दरअसल पास के ही लोगों ने सबसे पहले उनके शव को देखा जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक हिंगोली पुलिस थाने में एक एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

पबजी –
पबजी एक साउथ कोरियन ऑनलाइन मल्टी प्लेयर गेम है जिसके प्रति कई लोगों की दीवानगी देखी जा रही है। लोग इस गेम के प्रति इस कदर पागल हो गए हैं कि उनके व्यवहार में हिंसात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि इसके कुछ दिुन पहले गुजरात पुलिस ने 10 छात्रों को पबजी खेलने के कारण गिरफ्तार कर लिया था। गुजरात यूनिवर्सिटी के 10 छात्रों को पबजी गेम खेलने के कारण गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चों में इस गेम की बुरी लत है और सभी छात्र इस गेम को खेलने में इतने मशगूल थे कि उन्होंने पुलिस को आते हुए भी नहीं देखा।

फिलहाल भारत में गुजरात एक मात्र ऐसा राज्य है जहां पबजी गेम को बैन किया गया है। गुजरात में इस गेम को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।