#BoycottMcDonalds हो रहा हैं ट्रेंड: अपने restaurants में ‘हलाल’ मीट सर्व करने का ट्वीट कर बुरी फंसी कंपनी

समाचार ऑनलाइन– Zomato के बाद अब मैकडॉनल्ड्स भी बुरी तरह से हलाल बनाम झटका मीट के विवाद में घिर गया है. मैकडॉनल्ड्स ऑफिशियल ने सोचा भी नही होगा कि एक यूजर को रिप्लाई करना उनको कितना भारी पड़ जाएगा. इस ताजे मामले में एक यूजर ने मैकडॉनल्ड्स को ट्वीट कर पूछा था  कि, भारत में उनके रेस्ट्रोरेन्ट को हलाल मीट सर्व करने का सर्टिफिकेट प्राप्त है या नहीं?

इसके बाद यूजर को मैकडॉनल्ड्स इंडिया के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से रिप्लाई किया गया कि, “भारत में उनके सभी रेस्ट्रोरेन्ट में हलाल मीट उपयोग किया जाता है और यह उच्चतम गुणवत्ता का होता है. आप अपनी तसल्ली और संतुष्टि के लिए रेस्ट्रोरेन्ट के मैनेजर से सरकार द्वारा जारी किया गया हलाल का सर्टिफिकेट देखने के लिए कह सकते हैं.”

फिर क्या था इसके बाद से मैकडॉनल्ड्स इंडिया यूजर्स के निशाने पर आ गया. अब मैकडॉनल्ड्स इंडिया को हैशटैग #BoycottMcDonalds ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा है. हिन्दू यूजर्स अब मैकडॉनल्ड्स को बायकाट करने की मांग कर रहे हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्वीट के बाद बुरी तरह से भड़क गए हैं. लोग अपने-अपने तरीके से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर हलाल-झटका की बहस छिड़ गई है.

लोग आरोप लगा रहे हैं कि गैर-मुस्लिम बहुल देश में मैकडॉनल्ड्स ऐसे-कैसे हलाल मांस परोस सकता है. कंपनी द्वारा भारतियों की धार्मिक भावनाओं के साथ धोखा किया जा रहा है.

आप यहाँ दिए गए ट्वीट को देख अंदाजा लगा सकते हैं कि, किस तरह से देश के लोग मैकडॉनल्ड्स पर भडके हुए हैं.

बता दें कि हलाल और झटका मीट दो धर्मों से जुड़ा हुआ है. हलाल मांस इस्लामी आहार कानूनों के साथ जुड़ा हुआ है.  इसलिए मुसलमान हलाल मीट खाते हैं. वहीं दूसरी ओर, झटका का मांस वह होता है, जिसमें जानवर को तुरंत ही मार दिया जाता है और यह मीट हिंदू और सिख धर्म में खाया जाता है.