Booster Dose Planning | महाराष्ट्र में कब दिया जाएगा बूस्टर डोज ? अजीत पवार ने बताया…..

पुणे (Pune News), 21 अगस्त : कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लेने के बाद भी कई लोग कोरोना संक्रमित हो रहे है।  इसलिए अब बूस्टर डोज (Booster Dose Planning) की चर्चा हर तरफ शुरू हो गई है. विदेशों में नागरिकों को बूस्टर डोज (Booster Dose Planning) दिया जा रहा है।  कुछ दिन पहले सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) के संस्थापक सायरस पूनावाला ने भी इसकी जरूरत बताई थी।  अब राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने इस पर बयान दिया है. उन्होंने राज्य में बूस्टर डोज कब दिया जाएगा इसकी योजना की जानकारी दी।  कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करने के बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे।

 

पहले दो डोज पूरी करेंगे

अजीत पवार ने कहा कि पुणे (Pune) जिले और शहर में पहली डोज देने के बजाय जिसका पहला डोज हो गया है उसे दूसरी डोज देकर वेक्सीनेशन (Vaccination) पूरा करना है।  इसके बाद बचे लोगों को पहली डोज दी जाएगी ।

बूस्टर डोज को लेकर क्या कहा

अजीत पवार ने बूस्टर डोज को लेकर कहा कि जिन लोगों ने दोनों डोज ले लिया है उन्हें तीसरी बूस्टर डोज दी जाएगी। लेकिन उससे पहले सभी लोगों को पहले दो डोज दिए जाएंगे।  उसके बाद बूस्टर डोज (Booster Dose) पर विचार किया जाएगा।  कई जगहों पर पहली डोज देना ही बाकी है।  तीसरी बूस्टर डोज देने को लेकर राज्य सरकार (State Government) सहमत है. लेकिन 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का दोनों डोज होने के बाद बूस्टर डोज देने पर विचार किया जाएगा।

व्यक्तिगत स्तर पर बूस्टर डोज लिया जा सकता है

अजीत पवार ने कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर खरीद कर बूस्टर डोज लेने से सरकार नहीं रोकेगी। कोई भी खुद के पैसे से बूस्टर डोज ले सकते है. उन्हें इससे मना करने की कोई वजह नहीं है।

 

 

 

Rain in Maharashtra | अलर्ट ! महाराष्ट्र में रिमझिम बारिश; आनेवाले 3-4 घंटे में मुंबई, ठाणे, पालघर में मूसलाधार बारिश की संभावना

Phone Tapping Report | रश्मि शुक्ला की फ़ोन टैपिंग रिपोर्ट का मुख्य पत्र जांच एजेंसी को देने पर विचार करेंगे – राज्य सरकार