‘ट्रिपल तलाक’ पर पाक ऐक्ट्रेस वीना मलिक हुई मोदी ‘मुरीद’

समाचार ऑनलाइन – देश की मुस्लिम महिलाओं की आजादी के लिए सरकार द्वारा लाए गए मुस्लिम महिला अधिकार संरक्षण विधेयक को ट्रिपल तलाक के खिलाफ एक बहुत बड़ा कदम बताया जा रहा है. सदियों से रुढ़िवादी जंजीरों में बंधी मुस्लिम समुदाय की महिलाओं में अब जाकर आत्मसम्मान का अहसास जागा है. देशभर की हस्तियाँ इस बिल की सराहना कर रही है, चाहे वो मुस्लिम हो या किसी और समुदाय की. इस बदलाव और ख़ुशी के दौर में पाकिस्तान की मॉडल व ऐक्ट्रेस वीना मलिक भी खुद को रोक नहीं पाई और मोदी सरकार की जम कर तारीफ कर दी.

वीना ने कहा कि, “मोदी सरकार ने भारत में ट्रिपल तलाक़ पर रोक लगाकर, मुस्लिम महिलाओं की ज़िंदगी संवारने का नेक काम कर रही है. मोदी सरकार के इस क़दम को कोसने वाला विपक्ष चाहता ही नहीं था कि, भारत में मुस्लिम महिलाओं की स्थिति बहाल हो. इसीलिए मैं भारत और पाकिस्तान की लाख दूरियों और मनमुटाव के बावजूद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को उनके ऐतिहासिक निर्णय लेने की सराहना करती हूं.”

वीना ने देश की मुसिलम महिलाओं की दयनीय स्थिति के बारे में भी खुलकर बात कि उनके मुताबिक-“भारत में मुस्लिम महिलाओं के निकाह की नीव बहुत कमज़ोर है, लेकिन अब मुझे ख़ुशी है कि भारत में महिलाओं के दिन सुधर रहे हैं. ट्रिपल तलाक़ के नाम पर मुस्लिम महिलाओं का शोषण होता आ रहा है.”

बता दें कि वीना मलिक हमेशा से भारत विरोधी टिका-टिप्पणी करने के लिए मशहूर है. ऐसा वो कोई मौका नहीं छोडती जब भारत को नीचा दिखाया जा सके. हालांकि वीना की बातों पर कोई ध्यान नहीं देता.

वीना भारत के टीवी रियल्टी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी है. इस दौरान उनकी बोल्डनेस और लव अफेयर ने काफी सुर्खियाँ बटोरी थी.