बॉलीवुड किंग खान को ऑस्ट्रेलिया की ला टर्ब यूनिवर्सिटी नवाजेगी डॉक्टरेट की मानद उपाधि से

– शाहरुख़ ने कहा गर्व की बात; 5वी बार होंगे डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित

-मीर फाउंडेशन के जरिए सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं  

समाचार ऑनलाइन – पिछले लंबे समय से शाहरुख खान सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रहे है. उन्होंने इस क्षेत्र में बहुत सारे उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिन्हें मद्देनजर रखते हुए ऑस्ट्रेलिया की एक नामी यूनिवर्सिटी ने उन्हे डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करने की घोषणा की है. महिलाओं के सशक्तिकरण, ग़रीब बच्चों की मदद और मनोरंजन की दुनिया में दिए गए अपने अहम योगदान के लिए शाहरुख खान को 5 वी बार डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जा रहा है. यह उपाधि उन्हें मेलबर्न फ़िल्म फेस्टिवल में ला टर्ब यूनिवर्सिटी द्वारा दी जा रही है. यह आस्ट्रेलिया की नामी यूनिवर्सिटीज है.

बच्चों और महिलाओं की मदद करता है मीर फाउंडेशन

गौरतलब है कि शाहरुख़ काफी समय से सामाजिक कार्यों में मदद करते रहे हैं. आगे भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते रहने के मकसद से उन्होंने शाहरुख मीर फाउंडेशन की नीव रखी है, इसी फाउंडेशन के जरिए वे लोगों मदद करते हैं. यह फाउंडेशन निर्धन ग़रीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाती है. साथ ही साथ एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को आर्थिक,मेडिकल और कानूनी रूप से मदद भी करती है. शाहरुख़ उक्त फाउंडेशन के फाउंडर हैं, जिसका नाम उन्होंने अपने पिता के नाम पर रखा है.

मेरे लिए गर्व की बात

ला टर्ब यूनिवर्सिटी द्वारा उन्हें सम्मानित करने के निर्णय पर शाहरुख़ ख़ुशी जाहिर करते हुए लिखा कि – “इस यूनिवर्सिटी से सम्मानित होना मेरे लिए गर्व की बात है. इस यूनिवर्सिटी का भारतीय संस्कृति के साथ एक लंबा रिश्ता रहा है. साथ ही ये हमेशा से ही महिलाओं की समानता की वकालत करती आई है. मुझे लगता है मैं इस उपाधि के योग्य हूं. इस यूनिवर्सिटी का मै दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं.”

 करण जौहर चीफ गेस्ट के तौर पर करेंगे शिरकत

आगामी 9 अगस्त को होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान के साथ बतौर करण जौहर को भी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम के दौरान 1995 में आई उनकी सुपर हिट फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ कि स्पेशल स्क्रीनिंग भी प्लान की गई है.

5 वी बार मानद उपाधि से होंगे सम्मानित

 शाहरुख डॉक्टरेट की उपाधि से पहले भी 4 मर्तबा नवाजे ज़ा चुके है, जो इस प्रकार हैं-

–    सबसे पहले उन्हें साल 2009 में “ब्रिटिश यूनिवर्सिटी ऑफ बेडफोर्डशायर” ने सम्मानित किया था.

–    साल 2015 में “एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी” की तरफ से “ऑनरेरी डॉक्टरेट” की उपाधि दी गई.

–    तीसरी बार उन्हें 2016 में हैदराबाद की “मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी” के जरिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई थी.

–    चौथी बार उन्हें अप्रैल 2019 में “लंदन विश्वविद्यालय” से एक डॉक्टरेट द्वारा सम्मानित किया गया है.