पुलिस चौकी के बगल में ही स्पा की आड़ में चल रहा था देह व्यापार

क्राइम ब्रांच यूनिट 2 ने मारा छापा; एक महिला को छुड़ाया
संवाददाता, पिंपरी। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच के यूनिट 2 ने पिंपरी पुलिस चौकी के पास ही में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया है। सोमवार की दोपहर पिंपरी सब्जी मंडी के परिसर में पोस्ट ऑफिस की इमारत में की गई इस कार्रवाई में एक महिला को छुड़ाया गया और यहां देह व्यापार कराने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें से अक्षय शरद भालेराव (23, निवासी निगडी गावठाण, पुणे) को गिरफ्तार किया गया है और उसके साथ राहुल जाधव, वैशाली मंडल, वैभव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिंपरी सब्जी मंडी परिसर में पोस्ट ऑफिस के ऊपर सृष्टि स्पा नामक स्पा सेंटर में वेश्याव्यवसाय जारी रहने की जानकारी क्राइम ब्रांच के यूनिट 2 को मिली थी। पिंपरी पुलिस चौकी यहां से महज 10 कदम दूर है। इसके अनुसार पुलिस टीम ने बीती दोपहर यहां छापा मारा। यहां एक महिला से वेश्याव्यवसाय कराया जा रहा था। उस महिला को छुड़ाकर अक्षय भालेराव को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथ ही यह इस स्पा के मालिक व संचालकों के खिलाफ अनैतिक मानवी परिवहन प्रतिबंधक कानून 1956 की धारा 3, 4, 5 और भारतीय दंड विधान की धारा 370 (3) के तहत पिंपरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में पुलिस नाईक जमीद तांबोली ने पिंपरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।