पिंपरी चिंचवड़ में झलके ‘संजय भाऊ I’m sorry’ के बोर्ड

पिंपरी। पुणेसमाचार ऑनलाइन – विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद गत 10-12 दिनों के बाद भी सत्ता स्थापना की गुत्थी सुलझ नहीं सकी है। ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री पद के बंटवारे को लेकर भाजपा- शिवसेना में खींचातानी शुरू है। शिवसेना की ओर से सांसद संजय राउत अकेले ही मोर्चा संभाले हुए हैं। इसी गहमागहमी के बीच पिंपरी चिंचवड़ शहर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की फ़ोटो के साथ ‘संजय भाऊ I’m sorry’ के कैप्शन के साथ होर्डिंग झलकने से खलबली मच गई है। ये होर्डिंग किसने और क्यों लगवाए? इसकी जानकारी तो नहीं मिल सकी। मगर भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप के वर्चस्व वाले चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र में झलके ये होर्डिंग लोगों का ध्यानाकर्षित कर रहे हैं।

लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव भी भाजपा और शिवसेना ने महायुति बनाकर लड़ा है। विधानसभा चुनाव में किसी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल सका है मगर महायुति के पास सत्ता स्थापना के लिए जरूरी जादुई आंकड़े से ज्यादा का बहुमत है। भाजपा को 105 और शिवसेना को 54 सीटें मिली हैं। मगर दोनों पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर रस्साकशी जारी रहने से चुनाव के नतीजे घोषित हुए सप्ताह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी सत्ता स्थापित नहीं हो सकी है। लोकसभा चुनाव के दौरान तय हुए 50-50 के फार्मूले को याद दिलाकर शिवसेना ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद देने की मांग को लेकर अड़ी हुई है। भाजपा की भांति शिवसेना ने भी अकेले के बूते सरकार बनाने की कोशिश शुरू की थी। मगर दोनों कांग्रेस ने विपक्ष में बैठने की भूमिका अपनाए जाने से शिवसेना अकेले रह गई है।

इसी बीच चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र के पिंपले सौदागर इलाके के शिवार चौक में ‘संजय भाऊ I’m sorry’ के कैप्शन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की फ़ोटो के साथ होर्डिंग झलकने से सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। यह एक तरह से शिवसेना को खिजाने की कोशिश है, इससे दोनों पार्टियों के बीच बनी दूरियां और तनाव और बढ़ सकने की संभावना जताई जा रही है। भाजपा के स्थानीय नगरसेवक तुषार कामठे ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और महायुति के बीच तनाव बढ़ाने और शांति भंग करनेवाले को खोजकर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।