इंटक व हिंद कामगार संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

450 खून की बोतलें पीएसआई ब्लड बैंक को सौंपी
पिंपरी। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की वर्षगांठ के अवसर पर इंटक और हिन्द कामगार संगठन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसे श्रमिक वर्ग से भारी तवज्जो मिली। इस शिविर में संकलित हुई 450 से ज्यादा रक्त की बोतलें पिंपरी के पीएसआई ब्लड बैंक को सौंपी गई। इस शिविर में पिंपरी चिंचवड औद्योगिक परिसर के साथ तलेगांव, लोनावला, चाकण, रांजणगांव, सणसवाडी, जेजुरी, बारामती, खेड, भोर की विविध कंपनियों में हिंद कामगार संगठन के 450 से ज्यादा सदस्य श्रमिकों ने हिस्सा लिया।
शिविर के उदघाटन के बाद अपने संबोधन में इंटक के पुणे जिला अध्यक्ष व हिंद कामगार संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. कैलास कदम ने कहा, कांग्रेस पार्टी आजादी से पहले के समय से देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है। देश की बहुभाषिक, बहुधार्मिक संस्कृति का जतन करते हुए समाज के अंतिम तबके का विकास साधने की कांग्रेस की नीति है। इस पार्टी के दो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी आतंकवादी हमले में शहीद हुए। फिर भी न डगमगाते हुए महात्मा गांधी के अहिंसा के तत्व पर आगे बढ़ते हुए सोनिया गांधी ने देशसेवा का व्रत स्वीकार किया। सोनिया गांधी को नब्बे के दशक के बाद से औद्योगिक क्रांति, आर्थिक क्रांति, टेलीविजन और टेलीफोन और कंप्यूटर युग और देश में ऑटोमोबाइल क्षेत्र के विकास का श्रेय दिया जाता है।  केंद्र में कांग्रेस सरकार के तहत, प्रचलित श्रम कानूनों को सख्ती से लागू किया जा रहा था। श्रमिकों की कड़ी मेहनत के कारण देश विकास के पथ पर अग्रसर रहा है।