फ्रीज में विस्फोट से भीषण आग; 11 साल के बच्चे ने बचाई 6 लोगों की जान

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – फ्रीज के कंप्रेसर में गैस लीकेज होने से विस्फोट होकर घर में भीषण आग लग गई। घर के 11 वर्षीय बालक की वजह से परिवार के 6 लोगों की जान बच गई। यह हादसा कासारवाडी के सागर हाइट्स नामक सोसाइटी में हुई। दमकल विभाग के जवानों ने अपनी जान पर खेलकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। इस हादसे किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है मगर घर का पूरा सामान जलकर खाक होने से नुकसान का आंकड़ा 10 लाख रुपए तक पहुंच गया है।
दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पुणे-मुंबई महामार्ग पर कासारवाडी स्थित सागर हाईट्स सोसाइटी की पांचवीं मंजिल पर एक फ्लैट में यह  हादसा हुआ हैै। स्कूल की छुट्टियों में कदम परिवार के घर पर उनकी बेटी, दामाद और 11 साल का पोता मैक्स पॉल- चाबुकस्वार आये हुए हैं। बीती रात भोजन के बाद सभी लोग सो गए। देर रात दो बजे के करीब प्यास के कारण मैक्स की नींद टूटी और वह पानी पीने के लिए किचन में गया। यहां उसने जैसे ही फ्रीज खोला वैसे ही उसमें विस्फोट हो गया।
घबराए मैक्स ने पलभर की भी देरी किये बिना बेडरूम में दौड़ा और सभी को जगाया। इसके बाद घर के सभी लोग बिजली के सभी स्विच बन्द कर सुरक्षित रूप से बाहर निकल आये। हादसे की जानकारी पाते ही संत तुकाराम नगर और भोसरी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। संकरी सड़क के चलते गाड़ियां भीतर तक नहीं जा सकी। न ही बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर अग्निशमन यंत्रणा उपलब्ध थी। इससे दमकल विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हांलाकि तब तक घर का फ्रीज, वॉशिंग मशीन, किचन का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। इस हादसे में 10 लाख रुपए का नुकसान होने की जानकारी सामने आई है। वक्त रहते घर के सभी सदस्य बाहर निकल आये थे इसके चलते बड़ा हादसा टल सका। इसमें किसी के चोटिल होने की कोई खबर नहीं है। आग पर काबू पाने वाली टीम में दमकल अधिकारी अशोक कानडे, फायरमन लक्ष्मण ओवाळे, अमोल चिपलूणकर, बालकृष्ण भोजने, कैलास डोंगरे, मोहन चव्हाण, महेश चौधरी, देवा जाधव, प्रमोद जाधव, शंकर ढाकणे शामिल थे।