अवैध निर्माणों की शिकायत की आड़ में ब्लैकमेलिंग का रैकेट

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – अवैध निर्माणकार्यों के खिलाफ शिकायत करने के बाद उसकी आड़ में संबंधित लोगों को ब्लैकमेल करने का रैकेट जोरों पर चल रहा है। पिंपरी चिंचवड़ मनपा में की गई शिकायत को वापस लेने के लिए हजारों से लाखों रूपये की फिरौती वसूली जा रही है। इसका प्रमाण मिला है पिंपरी पुलिस थाने में दर्ज हुए फिरौती के मामले से। इसमें अवैध निर्माणकार्य की शिकायत वापस लेने की मांग को लेकर संबंधित व्यापारी से लाखों रुपए की फिरौती मांगी गई है। व्यापारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अतिक्रमण और अवैध निर्माणकार्यों व पिंपरी चिंचवड़ का हमेशा से गहरा संबंध रहा है। हाईकोर्ट के आदेशानुसार अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार व्यापक कार्रवाई की जा रही है। अवैध निर्माणकार्यों के नियमितीकरण को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर लगातार कोशिश जारी है। जहां सरकार और जनप्रतिनिधियों द्वारा लोगों के घरों को बचाने की कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर अवैध निर्माणों की शिकायत कर उसकी आड़ में ब्लैकमेलिंग करने का रैकेट सा ही शुरू हो गया है।
अवैध निर्माणकार्यों की शिकायत की आड़ में चलने वाले ब्लैकमेलिंग के रैकेट से कोई अनजान नहीं है। मनपा अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इसके बारे में पता है। मगर अवैध निर्माणकार्यों को संरक्षण देने या कार्रवाई में हस्तक्षेप करने पर फौजदारी कार्रवाई के प्रावधान के चलते सब चुप हैं। अब जब ब्लैकमेलिंग का मामला पुलिस में दर्ज हो गया तब यह पूरा रैकेट चर्चा में आया है। पिंपरी निवासी गिरीश सुरेश सचदेव (35) ने पिंपरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि, संगीता शहा नामक एक महिला ने उन्हें फोन पर उनके अवैध निर्माण कार्य की शिकायत मनपा में करने की जानकारी दी और उसे निपटाने के लिए पांच- दस लाख रुपए की फिरौती की मांग की। इसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति सचदेव की दुकान पर आया और संगीता शहा के पैसे देकर मामला रफा- दफा कर दो वरना तुम्हारी खैर नहीं। इस शिकायत के आधार पर पिंपरी पुलिस ने संगीता शहा समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।