कांग्रेस के पास दुरुस्ती के लिए आया भाजपा का छाता

संवाददाता, पुणे। गली से लेकर दिल्ली तक एक- दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़नेवाले कांग्रेस और भाजपा के मिलाप का अनोखा अवसर पुणे में देखने को मिला है। यहां कांग्रेस भवन में बरसात के मौके पर नागरिकों के लिए मुफ्त छाता दुरुस्ती उपक्रम चलाया जा रहा है। यहां एक शख्स ने भाजपा की छाता दुरुस्ती के लिए लाया था। इस मौके को कइयों ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया और कुछ ही देर में ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
कांग्रेस भवन में छाता दुरुस्ती केंद्र पर शनिवार पेठ निवासी एक व्यक्ति भाजपा के सांसद गिरीश बापट के नाम वाला छाता दुरुस्ती के लिए लेकर आया। उसका रंग रूप भाजपा के झंडे जैसा था और उस पर कमल का भी निशान भी छपा था। छाता ठीक करनेवाले रोहीदास कांबले ने कहा कि छाता टूट गया है, कपड़ा भी फट गया है। हम इसे ठीक कर देंगे। ऐसा ही एक और छाता भी यहां दुरुस्ती के लिए लाया गया जिस पर भाजपा नगरसेविका एड गायत्री खड़के का नाम छपा है। कांग्रेस सोशल मीडिया आघाडी के चैतन्य पुरंदरे ने इस क्षण को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। उनके समान अन्य लोगों ने भी इसकी तस्वीरें मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर ली।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहन जोशी और शहराध्यक्ष रमेश बागवे द्वारा शुरू किए गए मुफ्त छाता दुरुस्ती केंद्र का सोशल मीडिया पर बहुत मजाक उड़ाया गया। ’70 वर्ष की सत्ता के बाद अब आया ऐसा समय, अब भाजपा को कोई डर नहीं’, इस आशय के पोस्ट किये जा रहे है। भाजपा के विधायक अतुल भातखलकर ने इस उपक्रम की खिल्ली उड़ाते हुए ट्वीट किया कि दो चिल्लर पार्टियों की छत तले फुटकर कामों के लिए कांग्रेस कितनी विज्ञापनबाजी कर रहा है। एक होर्डिंग की फोटो को टैग कर उन्होंने यह भी लिखा कि इस होर्डिंग की कीमत में 50 नए छाते आ जाते। भाखलकर की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कांग्रेस के छाता दुरुस्ती केंद्र पर भाजपा के छातों की दुरुस्ती वाली फ़ोटो के साथ ट्वीट किया कि खिल्ली उड़ानेवालों के लिए ये विशेष फ़ोटो।