कर्नाटक में बीजेपी की टेंशन बढ़ी, सीएम  येडड्युरप्पा से नाराज बीजेपी के 25 विधायक 

बेंगलुरु, 18 फरवरी  – कर्नाटक में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. मुख्यमंत्री बीएस येडड्युरप्पा से पार्टी के 20 से 25 विधायक नाराज बताये जा रहे है. नाराज विधायकों ने आगे की रणनीति के लिए मीटिंग बुलाई है. यह मीटिंग राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम जगदीश शेट्टार के घर पर बुलाई गई. एक विधायक ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि फ़िलहाल राज्य में  येडड्युरप्पा के बेटे सुपर सीएम है.

  येडड्युरप्पा  के उम्र को लेकर विवाद 
इस पुरे मामले पर कांग्रेस नेता बृजेश कलप्पा ने कहा कि जब कोई चीज असंवैधानिक होगी। सत्ता हासिल करने के लिए कुछ भी किया जाएगा तो ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा  येडड्युरप्पा  आजतक अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए है. इस बार भी यही होगा।
गौरतलब है कि राजनीतिक गलियारे में  येडड्युरप्पा  की बढ़ती उम्र को लेकर भी चर्चा हो रही है. ऐसा माना जाता है कि बीजेपी में 75 वर्ष तक का व्यक्ति किसी भी पद पर बना रह सकता है.  येडड्युरप्पा की उम्र 77 साल है. हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था. तभी से उनके उम्र को लेकर चर्चा हो रही है.