चारों विषय समितियों पर भाजपा का दबदबा

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – कार्यकाल समाप्त होने से पिंपरी चिंचवड़ मनपा की रिक्त हुई चार विषय समितियों के सदस्य पदों पर सोमवार को संपन्न हुई सर्व साधारण सभा में नए सदस्यों की नियुक्ति की गई। सभा की अध्यक्षता महापौर राहुल जाधव ने की। नौ- नौ सदस्यों वाली इन समितियों में सत्तादल भाजपा का दबदबा कायम है। हर समिति में भाजपा को पांच, राष्ट्रवादी कांग्रेस को तीन और शिवसेना को एक- एक सीट मिली हैं।
इस सर्व साधारण सभा में मनपा की विधि समिति, महिला व बालकल्याण समिति, शहर सुधार समिति एवं क्रीडा, कला, साहित्य, सांस्कृतिक समिति में नए 9-9 सदस्यों की नियुक्ति की गई। सभागृह नेता एकनाथ पवार ने भाजपा, विपक्ष के नेता दत्ता साने ने राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे ने शिवसेना के सदस्यों के नामों की लिस्ट महापौर को सौंपी। इसके अनुसार महापौर जाधव ने नए सदस्यों के नियुक्ति की घोषणा की।
विधि समिति में भाजपा की अश्विनी बोबडे, उषा ढोरे, कमल घोलप, मनीषा पवार, अनुराधा गोरखे, राष्ट्रवादी कांग्रेस की उषा वाघेरे, उषा काले, सुलक्षणा धर शिवसेना के प्रमोद कुटे का समावेश है। महिला व बालकल्याण समिति के नए सदस्यों में भाजपा की भीमाबाई फुगे, निर्मला कुटे, साधना मलेकर, उषा मुंडे, सुजाता पालांडे, राष्ट्रवादी कांग्रेस की सुमन पवले, निकिता कदम, अनुराधा गोफणे, शिवसेना की अश्विनी चिंचवडे का समावेश है।
शहर सुधार समिति में भाजपा के राजेंद्र लांडगे, लक्ष्मण सस्ते, सुनीता तापकिर, कैलाश बारणे, आशा शेंडगे, राष्ट्रवादी कांग्रेस की वैशाली घोडेकर, संतोष कोकणे, संजय वाबले, शिवसेना की रेखा दर्शले शामिल हैं। क्रीड़ा, कला, साहित्य, सांस्कृतिक समिति में भाजपा के तुषार हिंगे, अभिषेक बारणे, विकास डोलस, बाबासाहेब त्रिभुवन, सागर गवली, राष्ट्रवादी कांग्रेस के राजू मिसाल, अपर्णा डोके, विनोद नढे व शिवसेना के नीलेश बारणे का समावेश है।