उद्धव ठाकरे पर भाजपा का तीखा वार, किसानों की कर्जमाफी को लेकर किया जोरदार हमला

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास आघाड़ी सरकार ने अधिवेशन के आखिरी दिन राज्य के किसानों के लिए कर्जमाफी की घोषणा की. लेकिन इस घोषणा को लेकर भाजपा खुश नहीं है और इसके नेताओं ने इसे लेकर सरकार पर हमला बोला है. भाजपा नेता गिरीश महाजन ने  कहा कि सम्पूर्ण कर्जमाफी देने की बात कहकर सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है.

उन्होंने कहा कि किसानों का सातबारा कोरा किया जाए, सम्पूर्ण कर्जमाफी देकर किसानों की मदद करने का ठाकरे सरकार का आश्वासन फेल हो गया है. सरकार ने केवल दो लाख तक की टुंजपूंज कर्जमाफी देकर किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरा है और आम लोगों के साथ ठगी की है. केवल दो लाख तक कर्ज वाले किसानों को ही कर्जमाफी मिलेगी. अन्य जगहों पर अतिवृष्टि से नुकसान होने के बावजूद सरकार की तरफ से ठोस निर्णय नहीं लिया गया.
सरकार बनने पर किसानों के लिए समर्पित होने की बात कही गई थी. सरकार ने किसानों के साथ अच्छा धोखा किया है.

कैसा होगा राज्य सरकार द्वारा की गई किसानों की कर्जमाफी
महाविकास आघाड़ी सरकार ने आखिरकार किसानों के लिए कर्जमाफी की घोषणा की है. राज्य के किसानों को दो लाख रुपए तक की कर्जमाफी मिलेगी. लेकिन विरोधियों ने सातबारा कोरा करने के आश्वासन की याद दिलाकर विश्वासघात का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा घोषित की गई कर्जमाफी को महात्मा फुले कर्जमाफी नाम दिया गया है. सरकार ने साफ कर दिया है कि 2 लाख रुपए तक के कर्ज माफ करने के लिए किसानों से कर्ज से जुड़े कागजात से मुक्त कर दिया गया है. मार्च 2020 से इस योजना की शुरुआत होगी.

जाने क्या है कर्जमाफी योजना
* 2 लाख रुपए तक कर्ज माफ होगा
* 30 सितंबर 2019 तक की कर्ज माफी
* कोई भी फॉर्म भरने की जरूरत नहीं
* कर्ज का पैसा सीधे किसानों के बैंक एकाउंट में जाएगा
* मार्च से कर्जमाफी लागू होगा

कर्जमाफी का महत्वपूर्ण मुद्दा
* किसानों की कर्जमाफी देते हुए आधार कार्ड का सहारा
* किसानोकं के लिए कोई शर्त नहीं
* मंत्री, सांसद, विधायक और सरकारी कर्मचारी को कर्जमाफी नहीं मिलेगी
* कर्जमाफी के लिए किसानों को आवेदन करने की जरूरत नहीं
* बैंक की तरफ से किसानों के एकाउंट की जानकारी ली जाएगी
* सरकार का दावा- भाजपा सरकार द्वारा की गई कर्जमाफी से बड़ी कर्जमाफी

visit : punesamachar.com