भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट हैक

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव नजदीक है। राजनीतिक पार्टी चुनाव के लिए कमर कस ली है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की (भाजपा) की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.bjp.org/) हैक होने की खबरें सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वेबसाइट पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। वहीं अभी तक भाजपा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर जब वेबसाइट खोली गई तो इसमें पीएम मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का एक वीडियो नजर आ रहा था। साथ ही वीडियो के उपर कुछ अभद्र भाषा भी लिखी हुई थी, लेकिन कुछ मिनटो के बाद साइट खुलना ही बंद हो गई और इसमें एरर मैसेज दिखने लगा। काफी देर तक साइट पर एरर मैसेज ही दिखता रहा। बताया जा रहा है कि यह वेबसाइट 26 दिसंबर 1995 को पंजीकृत हुई थी। वहीं वेबसाइट को 10 अक्तूबर 2018 के बाद से अपडेट नहीं किया गया है।

इससे पहले 20 फरवरी को छत्तीसगढ़ भाजपा की वेबसाइट भी हैक हो गई थी। भाजपा की वेबसाइट हैक के बाद कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी दिव्य स्पंदना ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने हैक वेबसाइट को लोगों को देखने कह रही हैं।