पंकजा मुंडे के ट्विटर हैंडल से भाजपा का उल्लेख ‘गायब’

समाचार ऑनलाइन – पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे के ट्विटर हैंडल पर भारतीय जनता पार्टी का कहीं उल्लेख नजर नहीं आ रहा है। इसके बाद से पंकजा मुंडे के अगले राजनीतिक कदम को लेकर तर्क-वितर्क का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि कल  (1 दिसंबर) पंकजा मुंडे ने एक फेसबुक पोस्ट लिखा है, जिसमें उनके द्वारा घोषणा की गई है कि, वे 12 दिसंबर को कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगी। हालाँकि पंकजा मुंडे 12 दिसंबर को क्या कहने जा रही हैं, इस पर अब सभी की निगाहें टिकी हुई हैं|

पंकजा मुंडे, विधानसभा चुनाव हार गई थी। उन्हें पराली निर्वाचन क्षेत्र में अपने ही भाई और राकांपा नेता धनंजय मुंडे से हार मिली थी। चुनाव में दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी थी|

पंकजा फिलहाल किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं। इसलिए माना जा रहा है कि, पंकज मुंडे ने शायद इसीलिए अपने ट्वीटर हैंडल से बीजेपी का जिक्र हटा दिया होगा। बता दें कि कुछ दिनों पहले, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य शिंदे ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का नाम हटा दिया था, जिसके बाद उनकी पार्टी छोड़ने संबंधी अफवाएं उड़ी थी.

visit : punesamachar.com