महिला के मर्डर के आरोपी नेता को मोदी के मंच पर मिली जगह, BJP ने दिया विधानसभा टिकिट

रांची : समाचार ऑनलाइन- झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व नेता और वर्तमान में भाजपा के नेता डॉ. शशिभूषण मेहता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच शेयर करने का अवसर दिया गया, जबकि शशिभूषण मेहता एक हत्या के आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. महिला शिक्षक की हत्या के आरोपी शशिभूषण मेहता को भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए टिकिट भी दिया गया है. इसलिए, आज वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक ही मंच पर दिखाई दिए. हालाँकि यह बेहद हैरान करने वाली बात है कि दूसरों पर उंगली उठाने वाली भाजपा ने कैसे एक आरोपी को अपना प्रतिनिधि चुन लिया और मोदी के साथ मंच साझा करने का मौका दिया. इसलिए इस तरह के कई सवाल पैदा होना लाजिमी है.

यही नहीं शशिभूषण मेहता ने मोदी की रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया था. हालाँकि अब एक खुनी को  मोदी के साथ स्टेज शेयर करनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके बाद लोग इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं. बता दें कि भाजपा ने शशिभूषण को पंकी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है.

मेहता, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के संचालक हैं. साल 2012 में एक शिक्षिका की हत्या के आरोप में वे गिरफ्तार किए गए थे. मेहता पर स्कूल वार्डन सुचित्रा मिश्रा की हत्या का आरोप लगा है. सुचित्रा का शव ध्रुवा स्थित गांधी आश्रम के पास सड़क पर मिला था. भाजपा द्वारा मेहता को भाजपा में प्रवेश दिए जाने के बाद भी, सुचित्रा मिश्रा के परिजनों और रिश्तेदारों ने इसका विरोध किया था.