पवना पाइपलाइन योजना को लेकर भाजपा की दोगली नीति

पुणे : समाचार ऑनलाइन –  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीती रात की सभा में पवना पाइपलाइन योजना के मसले को मावल के किसानों से चर्चा और समन्वय से हल करने की घोषणा की। जबकि उन्हीं के पार्टी के स्थानीय विधायक और राज्यमंत्री बाला भेगड़े ने किसी भी सूरत में इस परियोजना का काम नहीं होने देने की घोषणा हाल ही में की है। मुख्यमंत्री की घोषणा पर कड़ी टिप्पणी करते हुए पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस- कांग्रेस महागठबंधन के प्रत्याशी व भूतपूर्व विधायक अण्णा बनसोडे ने इसे सत्तादल भाजपा की दोगली नीति करार दिया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री की पवना पाइपलाइन योजना को लेकर की गई घोषणा को भाजपा की दोगली नीति बताते हुए कहा कि, पिंपरी चिंचवड मनपा में राष्ट्रवादी कॉंग्रेस की सत्ता रहते भविष्य में बढ़नेवाली आबादी को ध्यान में रखकर पवना बांध से पाइपलाइन के जरिये पिंपरी चिंचवड़ शहर में सीधे पानी लाने की योजना बनाई गई थी। इस योजना का तब विपक्ष में रही भाजपा ने ही पुरजोर विरोध किया था। लोगों को हिंसक आन्दोलन के लिए उकसाया। गत माह में ही मावल से भाजपा के विधायक बाल भेगड़े ने किसी भी सूरत में पवना पाइपलाइन योजना का काम शुरू न होने देने की घोषणा की है। अब उनके मुख्यमंत्री इस योजना को जल्द शुरू कराने का आश्वासन दे रहे हैं।

पिंपरी के मिलिंदनगर, भाटनगर, पिंपरीगांव आदि इलाकों में शुक्रवार को पदयात्रा के जरिए बनसोडे ने मतदाताओं से संवाद साधा। इसके बाद पूर्व विधायक बनसोडे ने पिंपरी की मस्जिद के पास शुक्रवार की नमाज के लिये इकट्ठा हुए मुस्लिम समुदाय से भी संवाद साधा। इस मौके पर राष्ट्रवादी कॉंग्रेस के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, भूतपूर्व महापौर मंगला कदम, स्थायी समिति के भूतपूर्व सभापति व मौजूदा नगरसेवक डब्बू आसवानी, भूतपूर्व उपमहापौर प्रभाकर वाघेरे, जगन्नाथ साबले, वरिष्ठ नगरसेवक भाऊसाहेब भोईर, उषा वाघेरे, निकिता कदम, पूर्व नगरसेवक प्रसाद शेट्टी, मीनाताई नाणेकर, शांती सेन, राष्ट्रवादी युवक कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल कालभोर, शहराध्यक्ष विशाल वाकडकर, वरिष्ठ कार्यकर्ता अमरजित यादव आदि शामिल हुए।