उज्जैन से भाजपा के अनिल फिरोजिया 3.60 हजार वोटों से जीते 

उज्जैन, 23 मई : पहले चरण से ही  लीड लेने वाले भाजपा के अनिल फिरोजिया ने लोकसभा चुनाव 3 लाख 65 हजार 71 वोटों से जीत लिया है.  फिरोजिया को कुल 7 लाख 90 हजार 867 वोट मिले. वहीं निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय को 4 लाख 25 हजार 796 मत हासिल हुए. कुल मतदान के 63.26 फीसदी वोट भाजपा को मिले. लोकसभा क्षेत्र में अब तक हुए चुनाव में ये सबसे बड़ी जीत है. भाजपा प्रत्याशी ने पहले राउंड में ही 16 हजार की लीड ले ली थी. सातवें राउंड आते-आते भाजपा कार्यालय पर जश्न का माहौल था. संभागीय मुख्यालय पर आतिशबाजी के साथ-साथ मिठाई बांटी गई. खास बात यह है कि विधानसभा चुनाव में सीटें गंवाने के बाद भाजपा ने सभी विधानसभा सीटों पर बढ़त ली. कल से इन क्षेत्रों में विजयी जुलूस निकाले जाएंगे.
इस तरह गिरे वोट

नोटा को-10189
भाजपा को-790867
कांग्रेस को-425796
वोट शेयर-भाजपा-63.26 प्रतिशत
वोट शेयर-कांग्रेस-34.05 प्रतिशत

पूर्व मंत्री ने बजाया ढोल

जीत से उत्साहित पूर्व मंत्री पारस जैन ने भाजपा कार्यालय पर ढोल बजाया. दोपहर 12 बजे बाद कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ती गई. जीत की खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर फूट पड़ी.

उज्जैन लोकसभा सीट का इतिहास

उज्जैन लोकसभा सीट पर 1989 से लेकर 2004 तक भाजपा लगातार जीत हासिल करती रही है. 2004 में कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू ने सात बार के सांसद रहे सत्यनारायण जटिया को हराया था. मगर 2014 के चुनाव में एक बार फिर भाजपा यहां तीन लाख से अधिक वोटों से जीत गई. संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा सीटों में से कुछ पर जातीय समीकरण भी हावी हैं,  इसलिए दोनों प्रमुख दल हर तरह राजनीतिक दांव खेल रही है. यहां की 63.49 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 36.51 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. 26 फीसदी आबादी यहां की अनुसूचित जाति के लोगों की है और 2.3 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति की है.