विधानसभा के लिए भाजपा- शिवसेना का 50-50 का फार्मूला तय

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन और सीटों के बंटवारे में भले ही विलंब हुआ हो लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा- शिवसेना के बीच सबकुछ पहले ही तय हो गया है। लोकसभा चुनाव के बाद सोमवार को पिंपरी चिंचवड़ शहर में पहली बार पधारे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रावसाहब दानवे ने मीडिया के साथ की गई बातचीत में स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव के लिए दोनों मित्र दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर 50-50 का फार्मूला तय हो चुका है। युति के दम पर महाराष्ट्र विधानसभा पर फिर भगवा परचम लहराएगा, यह विश्वास भी उन्होंने जताया।

पिंपरी चिंचवड शहर भाजपा कार्यालय का उदघाटन आज दानवे के हाथों किया गया। इसके बाद संत तुकाराम नगर के आचार्य अत्रे रंगमन्दिर में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस मौके पर सांसद गिरीष बापट, राज्यसभा सांसद अमर साबले, भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप, विधायक महेश लांडगे, भाजप युवा मोर्चा के अध्यक्ष व विधायक योगेश टिलेकर, महापाैर राहुल जाधव, स्थायी समिति सभापति विलास मडेगिरी, पिंपरी चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सदाशिव खाडे, लोकशाहीर आण्णाभाऊ साठे महामंडल के अध्यक्ष अमित गोरखे, भाजपा के संगठन मंत्री रवी अनासपुरे, वरिष्ठ नेता उमा खापरे, महिला शहराध्यक्षा शैला मोलक, युवा मोर्चा के शहराध्यक्ष नगरसेवक रवि लांडगे, वरिष्ठ नेता राजेश पिल्ले, महेश कुलकर्णी, बाबू नायर उपस्थित थे।

दानवे ने कहा, लोकसभा चुनाव के पहले सभी मीडिया ने कहा था कि भाजपा सत्ता में नहीं आएगी, देश में त्रिशंकु जैसी स्थिति बनेगी। मगर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना विश्वास और दृढ़ बनाकर 282 की बजाय 306 सांसदों को जिताया। पिंपरी चिंचवड़ वासियों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को मनपा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरा बड़ा झटका दिया है। अब तो उन्हें नींद भी नहीं आती होगी। कांग्रेस की अवस्था तो और भी दयनीय हो गई है। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार अब अध्यक्ष पद स्वीकारने से मना कर रहे हैं। दूसरा कोई अध्यक्ष बनने के लिए तैयार नहीं है। इसके विपरीत भाजपा नर सोशल इंजीनियरिंग कर सभी तबकों को साथ लेकर उन्हें इंसाफ दिया। भाजपा में किस कार्यकर्ता को कब मौका मिलेगा? यह कहा नहीं जा सकता। ऐसे में अपने काम में जुटे रहें, मौका कभी भी मिल सकता है।