भाजपा ने जेडीएस को दिया सीएम पद का ऑफर

बैंगलोर : समाचार ऑनलाइन – कर्नाटक में राजनीतिक सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पर फिर एक बार घमासान मचा हुआ है। जहां एक तरफ भाजपा ने जेडीएस को सीएम पद का ऑफर दिया है वहीं पार्टी में फूट भी पड़ती दिख रही है। दरअसल कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायकों को बीजेपी में शामिल करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में भी मन मुटाव शुरू हो गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी कर्नाटक में सत्ता में वापसी करने के लिए जेडीएस को मुख्यमंत्री पद का ऑफर दे रही है। बीजेपी के कई बड़े नेता कर्नाटक बीजेपी में जेडीएस और कांग्रेस के बागी विधायकों को शामिल करने को लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। खबर है कि बीजेपी के महासचिव मुरलीधर राव ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के करीबी और पर्यटन मंत्री आर महेश से इस मुद्दे पर बातचीत भी की है। हालांकि इस संबंध में जब मुरलीधर राव से सवाल किए गए तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि उन्होंने आर महेश से मुलाकात तक नहीं की है।

उन्होंने कहा कि एक ही जगह पर दो नेताओं का होना मात्र एक संयोग है और कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि आप सभी किसी भी तरह की अफवाहों पर यकीन न करें। हालांकि उन्होंने इस मौके पर भी कांग्रेस और जेडीएस पर हमला बोला और यहां तक कह दिया कि कांग्रेस-जेडीएस का कुशासन तेजी से खत्म हो रहा है। बता दे कि कर्नाटक में कांग्रेस के 13 और जेडीएस के 3 विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके चलते राज्य की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार अल्पमत में आती दिखाई दे रही है।