VIDEO VIRAL : 4-4 तमंचों के साथ BJP विधायक का ‘तमंचे पे डिस्को’, प्रणव सिंह चॅम्पीयन का सोशल मीडिया पर ‘क्रेज’

  • जब बीजेपी के मदहोश विधायक ‘राणा जी’ लगाने लगे ‘लांबा लांबा घूंघट काहे को डाला…’ गीत पर ठुमके, तो पार्टी की हो गई किरकिरी
  • इतना ही नहीं समर्थकों के बीच नशे में चूर ‘राणा जी’ ने एक, दो, तीन नहीं बल्कि 4-4 तमंचों के साथ एक हाथ में प्याला पकड़े डिस्को-डांस किया. साथ ही खुद की जनता के लिए गाली और अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया.
  • यह पहली बार नहीं है जब उत्तराखंड के सबसे विवादित विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन उर्फ ‘राणा जी’ की ऐसी करतूत सामने आई है. उनका विवादों से हमेशा से चोली-दामन का नाता रहा हैं, जिसके चलते फिलहाल वे पार्टी से निष्कासित चल रहे हैं.
  • उनके ऐसे न जाने कितने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

समाचार ऑनलाइन – उत्तराखंड में अपनी और अपनी पार्टी बीजेपी की किरकिरी करवा कर पार्टी से निष्काषित चल रहे उत्तराखंड के सबसे विवादित विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वो किसी से मारपीट के मामले में नहीं बल्कि शराब के नशे में एक दो नहीं बल्कि 4-4 तमंचों के साथ डिस्को करते दिख रहे है.

2-3 दिन पुराना है वीडियो !

अपने पैर का ऑपरेशन करवा कर अपने आवास लौटे प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने कुछ समर्थकों के साथ ये दावत कब रखी थी ये तो साफ नहीं है लेकिन वीडियो 2 से 3 दिन पुराना लग रहा है. इसमें वह न केवल उत्तराखंड के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे है बल्कि हाथों मे रिवाल्वर और एक कार्बाइन लेकर डांस भी कर रहे हैं.

समर्थकों ने की हौसला अफजाई

लांबा लांबा घूंघट काहे को डाला …. यही गाना बज रहा था जब विधायक प्रणव सिंह एक हाथ में शराब का प्याला और दूसरे हाथ में एक-दो नहीं बल्कि 4-4 पिस्तौल लेकर डांस कर रहे हैं. इस वक्त उनके साथ उनके कुछ समर्थक भी मौजूद थे.

प्रणव हथियारों की नुमाइश कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके समर्थक उनकी तारीफ करते हुए ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि पूरे उत्तराखंड में ऐसा सिर्फ आप ही कर सकते हैं.

इसके बाद विधायक प्रणव खुद कहते हैं कि उत्तराखंड ही नहीं ऐसा पूरे देश में कोई नहीं कर सकता, जैसा वह कर रहे हैं. इसके बाद जिस राज्य से वह विधायक हैं, जिस जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है, उसी उत्तराखंड के लिए वह गाली और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं.

पत्रकार को दे चुके हैं जान से मारने की धमकी

दरअसल एक कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्रणव सिंह चैंपियन पत्रकार को जान से मारने की धमकी देते हुए नजर आ रहे थे. इसके बाद पत्रकार ने दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

जून में भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड के खानपुर (हरिद्वार) से विधायक प्रणव सिंह चैंपियन पार्टी से तीन महीने के लिए निलंबित कर दिए गए थे. उनके खिलाफ अनुशासनहीनता और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में कार्रवाई की गई थी.

फिलहाल पार्टी से निष्कासित

प्रणव सिंह चैंपियन अपनी इन्हीं हरकतों की वजह से पार्टी से फिलहाल निष्कासित चल रहे हैं. ऐसे न जाने कितने वीडियो सोशल मीडिया पर हर साल उनके वायरल होते रहे हैं.

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने इस पर कार्रवाई करते हुए कुंवर प्रणव को 22 जून को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था. इस कार्रवाई के बाद प्रणव सिंह पार्टी की किसी भी मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए.