BJP MLA Mahesh Landge | राष्ट्रवादी के नेताओं के साथ ‘फ्रेंडशिप’ भाजपा विधायक को पड़ी महंगा

पिंपरी (Pimpri News), संवाददाता। फ्रेंडशिप डे मनाने की आड़ में पॉलिटिकल और पब्लिसिटी स्टंट करना भाजपा के शहराध्यक्ष एवं विधायक महेश लांडगे (BJP MLA Mahesh Landge) को महंगा साबित हुआ है। राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक व पिंपरी चिंचवड़ मनपा (Pimpri Chinchwad Municipal Corporation) में नेता प्रतिपक्ष राजू मिसाल, कार्याध्यक्ष प्रशांत शितोले, पूर्व नगरसवेक उल्हास शेट्टी, भाजपा नेता राजेश पिल्ले और शांताराम भालेकर के साथ विधायक लांडगे की वायरल (खुद लांडगे के खेमे से वायरल की गई) फ़ोटो और वीडियो आरएसएस और भाजपा (BJP MLA Mahesh Landge) के वरिष्ठ नेताओं तक पहुंच गए। वरिष्ठों खासकर आरएसएस ने इस पूरे मामले को गंभीरता को लिया और कड़ी नाराजगी जताई। पार्टी अनुशासन और शिष्टाचार को इस पूरे वाकये से आघात पहुंचा है। वरिष्ठों और संघ की फटकार के बाद विधायक लांडगे (Mahesh Landge) पर ‘मैं भाजपा में रिटायरमेंट लूंगा’ इस आशय के पोस्ट के जरिए स्पष्टीकरण देने की नौबत आयी।

 

 

विधायक महेश लांडगे (Mahesh Landge) ने राजनीति से आगे बढ़कर विपक्ष के पदाधिकारियों के साथ रही अपनी दोस्ती का जतन किया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक व मनपा में नेता प्रतिपक्ष राजू मिसाल और तीन बार के पार्षद चुने जा चुके राष्ट्रवादी के कार्याध्यक्ष प्रशांत शितोले, पूर्व नगरसेवक उल्हास शेट्टी, भाजपा नेता राजेश पिल्ले, शांताराम भालेकर और विधायक लांडगे की दोस्ती जब वे सभी राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) में थे, तब से कायम है। आज भले ही वे अलग- अलग पार्टियों के साथ हों लेकिन उनकी दोस्ती कायम है। हालिया फ्रेंडशिप डे पर ये सभी दोस्त एक होटल में एक साथ ‘चाय पार्टी’ के लिए आए। यहां राजनीति से परे उनकी गपशप हुई, लेकिन विपक्षी दलों के नेताओं की साथ के इस मिलाप को ‘इनकैश’ न करें वे महेश लांडगे कैसे? उनके खेमे से इस मिलाप की फ़ोटो और वीडियो वायरल किये गए और सोशल मीडिया (Social Media) पर ‘राजनीति (Politics) से परे की दोस्ती’ इस आशय की खबरें प्रसारित की गई।
फ्रेंडशिप डे की फोटोज के साथ विधायक लांडगे उनके इन्हीं दोस्तों के साथ स्टेज पर परफॉर्म करते लैंडेज का एक वीडियो भी वायरल हुआ। यह डांस परफॉर्मेंस लांडगे की बेटी की शादी के रिसेप्शन समारोह में किया गया। इसमें सभी दोस्त झूमकर नाचे। इसके वीडियो भी मीडिया तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लांडगे समर्थकों ने बखूबी निभाई। दो दिन से सोशल मीडिया पर ये फ़ोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष राजू मिसाल (Raju Misal) ने संवाददाताओं से की गई बातचीत में कहा कि, उनकी औऱ लांडगे की पुरानी दोस्ती है।

अगर तब राष्ट्रवादी ने उन्हें विधानसभा चुनाव (Assembly elections) का टिकट दिया होता तो वे विधायक रहते और मनपा में भी राष्ट्रवादी की सत्ता होती। अभी लांडगे भाजपा में घुटन महसूस कर रहे हैं। इसलिए उनकी घरवापसी की कोशिश के तहत फ्रेंडशिप डे (friendship day) पर उनसे चर्चा करने गए थे। मिसाल के इस बयान से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया। वायरल फ़ोटो, वीडियो के बाद मिसाल के बयान ने भाजपा और आरएसएस की नाराजगी बढ़ा दी। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ नेताओं और आरएसएस ने इस मामले को गंभीरता से लेकर विधायक लांडगे (Mahesh Landge)  को कड़ी फटकार लगाई है। इसके चलते लांडगे ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिये भाजपा में ही रिटायरमेंट लेने, यानी भाजपा छोड़कर कहीं नहीं जाने की बात स्पष्ट की है।

 

 

Uddhav Thackeray Government | बाढ़ प्रभावितों को बड़ी राहत ! उद्धव सरकार दवारा 11 हज़ार 500 करोड़ के पैकेज को मंजूरी

Pune Restrictions | पालकमंत्री एक बयान देते हैं, स्वास्थ्य मंत्री दूसरा और मुख्यमंत्री कुछ अलग ही कहते हैं; पुणे के प्रतिबंध को लेकर पुणे के महापौर ने किया हल्लाबोल