BJP MLA Laxman Jagtap | भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप के दफ्तर पर पेट्रोल बम हमला ! पिंपरी चिंचवड़ में दिनदहाड़े घटी घटना से मची सनसनी

पिंपरी : BJP MLA Laxman Jagtap | पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) की उद्योगनगरी में मंगलवार की दोपहर तब खलबली मच गई पिंपरी चिंचवड़ मनपा (PCMC) की सत्तारूढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक लक्ष्मण जगताप (BJP MLA Laxman Jagtap) के दफ्तर पर पेटोल बम से हमला किया गया। इसमें किसी हताहत या किसी के चोटिल होने की कोई खबर नहीं, हालांकि वारदात से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। हमलावर तीन की तादात में बताए जा रहे हैं, जोकि एक बाइक पर सवार होकर आए थे। यह हमला किसने और किस वजह से किया इसका कोई ब्यौरा नहीं मिल सका है। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस (Pimpri Chinchwad Police) ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर हमलावरों की खोजबीन शुरू कर दी है।

 

 

इस बारे में पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार, पिंपले गुरव वैद बस्ती में विधायक जगताप के भाई विजय जगताप (Vijay Jagtap) और शंकर जगताप (Shankar Jagtap) जोकि पूर्व नगरसेवक हैं, का चंद्ररंग डेवलपर्स एंड बिल्डर्स प्रा लि (Chandrarang Developers And Builders Pvt Ltd) नामक दफ्तर है। आज दोपहर तीन बजे के करीब जब विधायक जगताप के दोनों भाई और उनका स्टाफ ऑफिस में था। तब एक बाइक पर सवार होकर आए तीन में से दो हमलावरों ने दो पेट्रोल बम (petrol bomb) से ऑफिस पर हमला किया। हमलावरों ने दो छोटी बोतलों में पेट्रोल भरकर लाया था जो उन्होंने चलती बाइक से जगताप के दफ्तर पर फेंका। सौभाग्य से इसमें कोई चोटिल नहीं हुआ। इसके बाद तुरंत यहां पूरे इलाके में खलबली मच गई।

 

 

इस वारदात की खबर पाकर पिंपरी चिंचवड़ की स्थानीय सांगवी पुलिस (सांगवी पुलिस) के साथ क्राइम ब्रांच (crime branch) के दस्ते और आला अधिकारी अपनी अपनी टीमों के साथ मौके पर दाखिल हुए। देखते ही देखते वैदु बस्ती ने पुलिस (Police) छावनी का रूप धारण कर लिया। अपर पुलिस आयुक्त डॉ संजय शिंदे, उपायुक्त आनंद भोईटे, सहायक आयुक्त श्रीधर जाधव, सांगवी थाने (sangvi police station) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील टोनपे ने भी मौके पर पहुंच कर पूरा जायजा लिया। पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है। इस फुटेज के जरिये हमलावरों की खोजबीन में पुलिस टीमें रवाना कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइकसवार तीन हमलावरों ने चलती बाइक यह पेट्रोल बम हमला किया और यहां से भाग निकले।

 

 

 

 

 

Nawab Malik | महाराष्‍ट्र : सबूत दिया तो……. । नवाब मलिक ने शेयर किया क्रांति रेडकर के चैट का स्क्रीनशॉट

 

Hrishikesh Deshmukh | ऋषिकेश देशमुख आर्थिक घोटाले में सक्रिय रूप से शामिल था , स्‍पेशल कोर्ट में एफीडेपविट के जरिये ईडी का दावा