बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी की कोरोना से मौत, राजस्थान निकाय चुनावों के दौरान संक्रमित हुईं थीं 

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : राजस्थान के राजसंमद से बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना के कारण निधन हो गया है। किरण माहेश्वरी बीते कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट थीं। 28 अक्टूबर को उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 7 नवंबर को एयर एंबुलेंस से माहेश्वरी को उदयपुर से मेदांता अस्पताल ले जाया गया था। किरण माहेश्वरी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। वे पिछले 22 दिनों से मेदांता के ICU में एडमिट थीं। रविवार देर रात इंफेक्शन ज्यादा होने से उनका निधन हो गया। राजसमंद विधायक रही किरण माहेश्वरी के शव को उदयपुर लाया जा रहा है। जहां उनके समर्थकों और परिजनों द्वारा उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

किरण माहेश्वरी को मेवाड़ में दीदी के नाम से भी जाना जाता था। राजस्थान में हालिया निकाय चुनाव के दौरान वह कोरोना की चपेट में आई थीं। तीन बार विधायक रहने के साथ सांसद भी रही हैं। वह राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार में मंत्री भी रही हैं। राजस्थान की वह दूसरी विधायक हैं, जिनकी कोरोना से मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गए थे।

राजस्थान में पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण में तेजी देखी गई है। गृह विभाग ने इस स्थिति को देखते हुए नई गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत अब 31 दिसंबर तक कंटेनमेंट जोन में फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा पांच और जिलों में नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इससे पहले कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा में नाइट कर्फ्यू पहले ही लगा दिया गया था। इन सभी 13 जिलों में जिला मुख्यालय की नगरीय सीमा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। जिसमें सभी बाजार, ऑफिस और कमर्शियल प्लेस बंद रहेंगे। इसके अलावा 31 दिसंबर तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

पीएम ने अपने शोक संदेश में कहा है, ‘किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन से पीड़ा हुई। राजस्थान सरकार में सांसद, विधायक या कैबिनेट मंत्री के रूप में रहें, उन्होंने राज्य की प्रगति की दिशा में काम करने और गरीबों को हाशिए पर लाने के लिए कई प्रयास किए। उनके परिवार के प्रति संवेदना। ओम शांति।’

लोकसभा स्पीकर ने जताया दु:ख, कहा-  ‘किरण माहेश्वरी जी ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और हितों को संरक्षित करने के लिए समर्पित किया। मेरे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें। परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।’