Gopichand Padalkar | महाराष्ट्र : … इसलिए भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर के खिलाफ विटा पुलिस स्टेशन में FIR

सांगली : पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) – आपदा प्रबंधन कानून का उल्लंघन करने के मामले में भाजपा नेता और विधान परिषद् के विधायक गोपीचंद पडलकर (Gopichand Padalkar) के खिलाफ सांगली के विटा पुलिस स्टेशन (Vita Police Station) में केस दर्ज किया गया है. सांगली जिले के खानापुर तालुका के बाणूरगढ़ में बहिर्जी नाइक के स्मारक का भूमिपूजन का कार्यक्रम सोमवार 19 जुलाई को सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान लोगों की भीड़ जुटी थी। भीड़ जमा होने से आपदा प्रबंधन कानून का उल्लंघन (violation of law) हुआ, इसी मामले में गोपीचंद पडलकर (Gopichand Padalkar) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के कांसेप्ट पर बहिर्जी नाइक का स्मारक बनाया जा रहा है। हाल ही में इस स्मारक का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ है। इस कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस भी ऑनलाइन शामिल हुए थे। कार्यक्रम के निमंत्रक गोपीचंद पडलकर थे। इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के कई हीरे थे। उन्ही हीरों में कोंदना का एक हीरा यानी बहिर्जी नाइक . बुद्धिमान, शौर्य, स्वामिनिष्ठा, प्रखर राष्ट्रप्रेमी के गुणों का अद्भुत संगम बहिर्जी नाइक थे।

Web Title : bjp mla gopichand padalkar case file against mla gopichand padalkar for violating disaster management act in sangli

Nana Patole | कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी महापालिका का चुनाव, राहुल गांधी संग बैठक में लिया गया फैसला, नाना पटोले ने दी जानकारी

Heavy Rains In Konkan | महाराष्ट्र : कोंकण में भारी बारिश! रायगढ़ में तीन नदियों में बाढ़, आज मूसलाधार बारिश को लेकर रेड अलर्ट

Thane News | ठाणे : उत्पादन शुल्क के 4 बड़े अधिकारी निलंबित ; Excise Commissioner कांतीलाल उमाप की कार्रवाई; जाने मामला