बाराबंकी में भाजपा नेता की पत्नी की हत्या, भाजपा नेता पर ही लगा आरोप

बाराबंगी : समाचार ऑनलाईन – यूपी के बाराबंकी में बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक स्थानीय बीजेपी नेता की पत्नी की हत्या कर दी। बीजेपी युवा मोर्चा के नेता राहुल सिंह पत्नी स्नेहा सिंह के साथ कार से कहीं जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी फतेहपुर कोतवाली इलाके के बेलहारा पुल के पार पहुंची, बदमाशों ने इसे घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में राहुल घायल हो गए, जबकि पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। स्नेहा सिंह के पिता ने आरोप लगाया है कि राहुल सिंह ने ही उनकी बेटी की हत्या कराई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बदमाशों ने राहुल सिंह को गाड़ी से खींच कर निकाला और उन्हें घायल कर दिया, जबकि पत्नी स्नेहा सिंह पर गोलियां दाग दीं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। द क्विंट से बातचीत में बाराबंकी के एसपी आकाश तोमर ने कहा कि स्नेहा सिंह के पिता ने राहुल पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। स्नेहा सिंह के पिता का आरोप है कि राहुल सिंह पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। राहुल सिंह के खिलाफ धारा 302 और 304 बी के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

स्नेहलता सिंह के पिता राम कुमार सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में पति राहुल प्रताप सिंह, ससुर रवींद्र प्रताप सिंह, सास विभा सिंह, देवर रोहित सिंह और चाचा अमरेंद्र प्रताप सिंह और जितेंद्र प्रताप सिंह पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। राहुल प्रताप सिंह का विवाह सात महीने पहले ही स्नेहलता सिंह से हुआ था। स्नेहा सिंह के पिता का आरोप है कि राहुल उनकी बेटी को अक्सर परेशान करते थे। उनकी लव मैरिज थी। हमले के बाद राहुल सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है।