भाजपा सरकार ने दिलाई 61 करोड़ की शास्तिकर माफी

पुणे : समाचार ऑनलाइन – काँग्रेस-राष्ट्रवादी काँग्रेस ने अपने शासनकाल में अवैध निर्माणकार्यों से दंड के तौर पर तीन गुना संपत्ति कर के हिसाब से शास्तिकर लादने का फैसला किया। इससे पिंपरी चिंचवड़ वासियों की कमर ही टूट गई थी। मगर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली राज्य की भाजपा सरकार ने एक हजार वर्ग फीट क्षेत्र तक के लिए शास्तिकर माफी का फैसला किया। इससे 78 हजार 104 लोगों को 61 करोड़ दो लाख 92 हजार 5252 रुपए की शास्तिकर माफी का लाभ मिल सका। यह दावा भाजपा नगरसेवक हर्षल ढोरे ने किया है।

चिंचवड विधानसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा- शिवसेना महायुति के प्रत्याशी विधायक लक्ष्मण जगताप के प्रचारार्थ सांगवी में आयोजित कॉर्नर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि 15 तक सत्ता में रहे दोनों कांग्रेस ने 2008 में शास्तिकर लादने का फैसला किया था। इस फैसले ने तोड़ू कार्रवाई के खतरे के साये में जी रहे शहरवासियों की कमर तोड़ दी। इस मौके पर विधायक जगताप के बंधू विजय जगताप, वरिष्ठ नगरसेविका माई ढोरे, नगरसेविका शारदा सोनवणे, संतोष कांबले समेत भाजपा, शिवसेना, रिपब्लिकन पार्टी (आठवले गट), शिवसंग्राम और रयत क्रांति संगठन के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पिंपरी चिंचवड़ शहर के श्रमिक वर्ग ने गुंठा- दो गुंठा जमीन लेकर अपने घर बनाये हैं। निर्माण कार्य अनुमति की प्रक्रिया जटिल रहने से उन्होंने बिना अनुमति के निर्माण कार्य किये। इससे उनके सिर पर हमेशा तोड़ू कार्रवाई और बेघर होने के खतरे की तलवार लटकती रही। उसी में तीन गुना संपत्ति कर के हिसाब से शास्तिकर वसूलने के फैसले से उनकी आंखों के समक्ष अंधेरा छाने लगा। अवैध निर्माणों के नियमितीकरण और शस्तिकर माफी की मांग पूरी न होता देख ही लक्ष्मण जगताप ने विधायकी से इस्तीफा दिया और भाजपा में प्रवेश किया। यही नहीं उन्होंने शास्तिकर माफी का फैसला भी कराया।