श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र निर्माण के लिए भाजपा ने दिए 1 करोड़

पिंपरी। श्री क्षेत्र अयोध्या में भगवान श्रीराममंदिर निर्माण के लिए संपूर्ण भारतभर से निर्माण निधि संकलित की जा रही है। इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की पिंपरी चिंचवड इकाई की ओर से एक करोड़ रुपए की निधि समर्पित की गई। प्राधिकरण के सावरकर भवन में विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय महामंत्री विनायक देशपांडे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभागीय कार्यवाह मुकुंद कुलकर्णी के पास भाजपा शहराध्यक्ष व विधायक महेश लांडगे के हाथों यह 1 करोड़ रुपये की निधि समर्पित की गई।
विधायक महेश लांडगे ने कहा, देशभर में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि जमा करने की अपील रामभक्तों ने की थी। इसे देशभर से भारी प्रतिसाद मिल रहा है। इस नेक काम में पिंपरी चिंचवड़ शहरवासियों का योगदान देने का संकल्प भाजपा की ओर से किया गया है। इस लिहाज से भाजपा के सभी नगरसेवक, पदाधिकारी, कार्यकर्ते अगुवाई करते हुए समर्पण निधि जमा कर रहे हैं। भगवान श्रीराम संपूर्ण भारतीयों के श्रद्धास्थान हैं। इसलिए मंदिर निर्माण निधि संकलन को शहर से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। शहरवासियों की एकजुटता से यह एक करोड़ रुपये का निधि जमा की गई है। इस नेक काम में अपना योगदान देने के लिए विधायक लांडगे ने शहरवासियों का आभार जताया है।
इस मौके पर महापौर ऊषा ढोरे, भूतपूर्व सांसद अमर साबले, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह विलास लांडगे, स्थायी समिति अध्यक्ष संतोष लोंढे, सभागृह नेता नामदेव ढाके, प्रदेश सचिव अमित गोरखे, उपमहापौर केशव घोलवे, भूतपूर्व महापौर नितीन कालजे, स्थायी समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष विलास मडीगेरी, वरिष्ठ नगरसेवक शीतल शिंदे, भूतपूर्व उपमहापौर तुषार हिंगे, नगरसेविका शारदा बाबर, कमला घोलप, उत्तम केंदले, सविता खुले, झामाबाई बारणे, अनुराधा गोरखे, जिला महासचिव विजय फुगे, बाबू नायर, महिला अध्यक्षा उज्ज्वला गावडे, प्रदेश युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनुप मोरे, सारिका सस्ते, पूर्व महापौर राहुल जाधव, नगरसेवक बाबा त्रिभुवन, शांताराम भालेकर, सुरेश म्हेत्रे, कुंदन गायकवाड, महिला प्रदेश कोशाध्यक्षा शैला मोलक, नगरसेवक बारणे, दत्ता गव्हाणे, स्वीकृत प्रभाग सदस्य वैशाली खाडे, मंडल अध्यक्ष विजय शिनकर आदि उपस्थित थे।