भाजपा प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला, बंगाल में पुनर्मतदान की मांग

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिला और आयोग से पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित संसदीय क्षेत्रों में पुन: मतदान कराने की मांग की।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों से कहा, “हमने चुनाव आयोग को अपने कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा की विस्तृत जानकारी दी। हमने विशेष रूप से पश्चिम बंगाल के उन निर्वाचन क्षेत्रों में फिर से मतदान की हमारी मांग को दोहराया जहां सातवें और पहले के चरणों में हिंसा हुई है।”