भाजपा प्रत्याशियों को विभिन्न 57 संगठनों का समर्थन

पिंपरी। पुणे स्नातक व शिक्षक चुनाव क्षेत्र के चुनाव में भाजपा और महाविकास आघाडी के प्रत्याशियों में सीधी टक्कर हो रही है। इस चुनाव के लिए भाजपा के विधायक एवं पिंपरी चिंचवड़ शहराध्यक्ष महेश लांडगे की कोशिशों के चलते पुणे और पिंपरी चिंचवड परिसर के विविध क्षेत्रों में काम करनेवाले करीबन 57 संस्था- संगठनों ने भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन घोषित किया है। इस चुनाव के लिए भाजपा ने स्नातक चुनाव क्षेत्र से संग्राम देशमुख और शिक्षक चुनाव क्षेत्र से जितेंद्र पवार को मैदान में उतारा है।
पिंपरी चिंचवड़ भाजपा ने विधायक महेश लांडगे और विधायक लक्ष्मण जगताप की अगुवाई में 27 हजार मतदाताओं का रिकॉर्ड पंजीयन कराया है जिसकी दखल प्रदेश स्तर पर ली गई। विधायक लांडगे ने इस चुनाव के प्रचार का सूक्ष्म नियोजन किया। उनके नेतृत्व में भाजपा की टीम ने मतदाता संपर्क अभियान चलाकर मोर्चा बांधा है। चुनाव के आखिरी पड़ाव में विधायक लांडगे ने अपनी स्टाइल में महाविकास आघाडी को झटका देते हुए कला, क्रीडा, सामाजिक, शैक्षणिक, चिकित्सा केक्षेत्र समेत विविध जाति-धर्म के न्याय अधिकार के लिए लड़नेवाले 57 संस्था संगठनों को एकजुट कर उनका समर्थन हासिल किया।
जिन संस्था संगठनों ने भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन घोषित किया है उनमें यशवंतराव चव्हाण स्मारक समिती, पिंपरी चिंचवड लघुउद्यमी संगठन, मराठवाडा मित्र मंडल पिंपरी चिंचवड शहर, पिंपरी चिंचवड मुस्लिम महासंघ, मेडिकल असोसिएशन, श्रीक्षेत्र ओरिसा मित्रमंडल, राजपूत समाज संगठन, विदर्भ मित्र मंडल, विश्वभारती बंगाली असोसिएशन, सोसायटी फेडरेशन, कोकण विकास मंच, परशुराम सेवा संघ महाराष्ट्र राज्य, कपिलवास्तु बुद्ध विहार समिती, महाराष्ट्र राज्य पदवीधर शिक्षक संगठन, शिवगर्जना कामगार संगठन, स्वाभिमानी श्रमिक कामगार संगठन, अखिल युवा पत्रकार संघ, मावल असोसिएशन ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी, फॅमिली डॉक्टर असोसिएशन आदि का समावेश है।